IND vs AUS: पर्थ में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाते हुए नया कीर्तिमान रच दिया है। पहली पारी में 150 रन बनाने वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में सिर्फ 104 रनों पर ढेर कर दिया था। इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 487/6 रन के स्कोर पर घोषित करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 238 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। इस तरह टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 295 रनों से हराकर बड़ा इतिहास रच दिया।
भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया की धरती पर रनों के लिहाज से ये सबसे बड़ी टेस्ट जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने साल 1977 में मेलबर्न में खेले गए टेस्ट मैच में 222 रनों से जीत हासिल की थी। अब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में सबसे बड़ी हार का दर्द दिया है। यही नहीं, WACA यानी पर्थ में भारत ने सबसे बड़ी टेस्ट जीत का रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले टीम इंडिया ने यहां सबसे बड़ी जीत साल 2008 में 72 रनों से दर्ज की थी। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का हार का स्वाद चखाने वाली भारत पहली टीम बन गई है। इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया 2018 से टेस्ट मैच खेल रही है और लगातार 4 जीत के बाद उसे यहां हार मिली है।
पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम का प्रदर्शन
- 2018 - जीता
- 2019 - जीता
- 2022 - जीता
- 2023 - जीता
- 2024 - हारा बनाम भारत
टीम इंडिया अब टेस्ट की पहली पारी में 150 या उससे कम रन पर ऑलआउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराने वाली दुनिया की तीसरी टीम बन गई है। इससे पहले ये कारनामा सिर्फ इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने किया था। अब इस खास क्लब में टीम इंडिया की भी एंट्री हो गई है।
टेस्ट की पहली पारी में 150 या उससे कम रन पर ऑलआउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराने वाली टीमें
- इंग्लैंड (1887, 1888 और 1894)
- न्यूजीलैंड (2011 में होबार्ट में 7 रन से)
- भारत (2024 में पर्थ में 295 रन से)