IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। टीम इंडिया की ओर से इस मुकाबले में दो खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला है। जिसमें से एक खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि नितीश कुमार रेड्डी हैं। नितीश कुमार रेड्डी ने टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में पहले ही डेब्यू कर लिया था। यह उनका टेस्ट डेब्यू है। उन्हें भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली ने डेब्यू कैप दिया है।
टीम इंडिया को होगा फायदा
ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में टीम इंडिया ज्यादा तेज गेंदबाजों की जरूरत होगी। वहीं नितीश कुमार रेड्डी एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हैं। जिसके कारण उन्हें टीम इंडिया के कप्तान ने प्लेइंग 11 में शामिल किया है। नितीश कुमार रेड्डी के लिए यह बेहद खास पल रहा। भारत के लिए बहुत कम खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया जैसी मुश्किल स्थितियों में डेब्यू करने का मौका मिला है।
पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज।