सुकमा. छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ जवानों का एक्शन जारी है. शुक्रवार को सुकमा जिले के भेज्जी इलाके में सुरक्षाबल के जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में जवानों ने 10 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. सर्चिंग के बाद मौके से टीम ने 10 नक्सलियों की बॉडी बरामद की है. साथ ही बड़ी संख्या में हथियार बी बरामद किए गए है. फिलहाल जवान लगातार इलाके की सर्चिंग कर रहे हैं. जवानों की इस बड़ी सफलता पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी खुशी जाहिर की है और उनका हौसला बढ़ाया है.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि सरकार नक्सलवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बस्तर में विकास, शांति और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनकी सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता है. बस्तर में शांति, विकास और प्रगति का दौर लौट आया है.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जवानों को दी बधाई
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुरक्षा बलों को उनके साहस और समर्पण के लिए बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का सफाया निश्चित है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलियों के सफाया करने का लक्ष्य रखा है. इस दिशा में हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं.
मौके से जवानों को मिले कई हथियार
बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्चिंग में अब तक 10 नक्सलियों के शव बरामद किए गए है. इसके साथ मौके से INSAS, AK-47, SLR और कई दूसरे हथियार भी बरामद हुए हैं. फिलहाल जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी है. सुकमा के कोंटा और किस्टाराम एरिया कमेटी के नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद DRG और CRPF की टीम ऑपरेशन के लिए रवाना हुई थी. सुकमा के भेज्जी इलाके के कोराजुगुड़ा, दंतेसपुरम, नागाराम, भंडारपदर के जंगल-पहाड़ी में जवान और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई.
नारायणपुर में मारे गए थे 30 नक्सली
नारायणपुर इलाके में भी जवानों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में जवानों ने 30 नक्सलियों को मार गिराया था. डीआरजी, एसटीएफ और जिला बल की संयुक्त टीम ने ये कार्रवाई की. नेंदुर-थुलथुली के जंगल में मुठभेड़ हुई. सर्चिंग के बाद जवानों ने मौके से एके 47, एसएलआर समेत कई हथियार बरामद किए थे. इससे पहले 16 अप्रैल को कांकेर में मुठभेड़ हुई थी. इसमें 29 नक्सली मारे गए थे.
Tags: Chhattisgarh New, Police naxalite encounter, Raipur news, Sukma news
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 14:14 IST