बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली से एक प्रेम-प्रसंग का मामला सामने आया है. जहां बीए पास एक छात्रा बेपनाह एक युवक से प्यार करने लगी. युवती दिन रात उससे फोन पर बात करती थी और उससे मिलने जाती थी. जब यह बात घरवालों को पता चली तो उन्होंने इसका विरोध किया और युवती को उसके प्रेमी से मिलने के लोए रोकने लगे. मगर, युवती अपने प्रेमी से इस हद तक प्यार करती थी कि वह घरवालों के विरोध के बाद भी उससे मिलने के लिए जाती थी. फिर एक दिन कुछ ऐसा हुआ कि इस मामले में पुलिस को शामिल होना पड़ा. घरवालों से पूछताछ करने पर लड़की की मां ने पुलिस से सबकुछ शेयर किया. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.
दरअसल, बरेली में एक बीए की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है. लाश छात्रा के अपने ही घर से बरामद हुई है. परिजनों की माने तो उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है, लेकिन परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर अंतिम संस्कार को ले जा रहे थे. तभी पुलिस के पास एक फोन कॉल पहुंची जिसके तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस की माने तो छात्रा का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. छात्रा के परिजन मना करते थे, लेकिन इसके बावजूद भी छात्रा की अपने दोस्त से मोबाइल फोन से बातचीत के साथ-साथ मिलना जुलना भी होता रहता था.
करोड़पति शख्स को पुलिस ने टोका, तो झटके में बोला- ‘मैं IPS हूं…’, सुनते ही अफसरों की छूटी हंसी
फिलहाल पुलिस ने अंतिम संस्कार से पहले ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पूरी घटना की तहकीकात शुरू कर दी है कि क्या वास्तव में छात्रा ने आत्महत्या ही की है या फिर उसकी हत्या की गई है. छात्रा की मौत की ये सनसनी वारदात थाना इज्जत नगर इलाके के छोटी बिहार की है. जहां पर सुजाता नाम की एक बीए की छात्रा की लाश उसके अपने ही घर से बरामद हई है.
रोते-रोते दुल्हन ने प्यार से दूल्हे को किया इशारा, तभी चिल्लाते हुए दौड़ा बाप, कहा- मेरी इज्जत…
परिजनों की माने तो रात को घर के सभी लोग खाना-खाने के बाद अपने-अपने कमरे में चले गए थे. आरोप है कि वहीं किसी समय छात्रा ने अपने कमरे के भीतर पंखे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बाद में परिजनो ने शव को पुलिस को बिना बुलाए नीचे उतार लिया और आनन-फानन में शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे, तभी किसी ने पुलिस को सूचना दे दी.
ट्रेन में गंदे कपड़े पहनकर 2 युवक करते थे सफर, झट-फट कमाते थे लाखों, तरीका जान दंग रह गई पुलिस
सूचना के बाद फौरन ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने से रोक दिया और शव को कब्जे में ले लिया. पूछताछ में परिजनों ने पहले तो छात्रा का मोबाइल छिपा दिया था, लेकिन पुलिस ने जब सख्ती की तो मोबाइल दे दिया. फिलहाल अब पुलिस ने छात्रा सुजाता के शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस आत्महत्या के साथ-साथ कई और बिंदुओं पर भी जांच कर रही है कि क्या सुजाता ने वास्तव में आत्महत्या ही की है या फिर एक सोची समझी साजिश के तहत उसकी हत्या की गई है.
Tags: Bareilly news, UP news
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 19:47 IST