नई दिल्ली. रिकी पोंटिंग ने आईपीएल 2025 की नीलामी के शेड्यूलिंग के लिए बीसीसीआई की आलोचना की है. क्योंकि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और जस्टिन लैंगर को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट मैच बीच में ही छोड़ना पड़ेगा. वे दोनों चैनल कमेंट्री टीम का हिस्सा थे. लेकिन फ्रेंचाईजी को ध्यान में रखते हुए उन्हें आईपीएल के ऑक्शन में हिस्सा लेने जाना होगा.
रिकी पोटिंग ने कहा,” यह मेरे और जस्टिन लैंगर के लिए सबसे खराब स्थिति है. हमें पिछले कुछ महीनों से लग रहा था कि यह शायद टेस्ट मैचों के बीच में होने वाला है. इससे यह होता है कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर से सारा दबाव हट जाता है, दोनों टीमों के कई खिलाड़ी नीलामी में शामिल हैं. लेकिन मुझे नहीं पता कि बीसीसीआई ने जो तारीखें चुनी हैं इसका टेस्ट मैच से कुछ लेना-देना हो सकता है.
पोंटिंग ने आगे कहा, “मैं पहले दिन कॉमेंट्री करूंगा और फिर शुक्रवार की देर रात जेद्दा के लिए उड़ान भरूंगा. नीलामी 24 और 25 तारीख को है और फिर हमें इस हिसाब से अपना शेड्यूल देखना होगा. उम्मीद है कि मैं पर्थ टेस्ट मैच खत्म होने तक वापस आ जाऊंगा और अगर नहीं तो मैं एडिलेड में होने वाले टेस्ट मैच की शुरुआत के दौरान वापस आ जाऊंगा.”
बता दें कि पोंटिंग को हाल ही में पंजाब किंग्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था, जबकि लैंगर लखनऊ सुपर जायंट्स को कोचिंग देंगे. पोटिंग ने इसी साल दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ दिया था. उनकी कोचिंग में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रह रहा था. टीम एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी.
Tags: BCCI Cricket, Ricky ponting
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 17:39 IST