बेंगलुरू. इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी के नए सीजन के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से ठीक पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) की टीम ने एक बड़ा बदलाव किया है. सोमवार को फ्रेंचाइजी की तरफ से ओंकार साल्वी को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त करने की घोषणा की गई. साल्वी के मार्गदर्शन में मुंबई ने पिछले सीजन में रणजी ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी खिताब जीता.
घरेलू क्रिकेट में जाना-पहचाना नाम साल्वी इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक कोच के रूप में काम कर चुके हैं. फ्रेंचाइजी ने ट्वीट किया, ‘‘मुंबई के मौजूदा मुख्य कोच ओंकार साल्वी को आरसीबी का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है. ओंकार पिछले आठ महीने में रणजी ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी और आईपीएल विजेता टीम का हिस्सा रहे. अब यह धुरंधर भारत के घरेलू सीजन में अपनी जिम्मेदारी पूरी करने के बाद आईपीएल 2025 के लिए हमारे साथ जुड़कर रोमांचित हैं.’’
Announcement: Omkar Salvi, existent Head Coach of Mumbai, has been appointed arsenic RCB’s Bowling Coach.
Omkar, who has won the Ranji Trophy and Irani Trophy successful the past 8 months, is excited to articulation america successful clip for #IPL2025, aft completion of his Indian home season… pic.twitter.com/S0pnxrtONK
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) November 18, 2024
मौजूदा रणजी सत्र 23 जनवरी को फिर बहाल होगा इसके खत्म होने के बाद ओंकार के आरसीबी से जुड़ने की उम्मीद है. इस बीच वह सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में भी मुंबई का मार्गदर्शन करेंगे. ओंकार पूर्व भारतीय क्रिकेटर अविष्कार साल्वी के छोटे भाई हैं. उन्होंने 2005 में रेलवे के लिए एकमात्र लिस्ट ए मैच खेला. उनका मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के साथ मार्च 2025 तक करार है. साल 2008 में टूर्नामेंट के पहले सत्र से हिस्सा ले रहे आरसीबी ने अब तक एक बार भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है.
Tags: Royal Challengers Bangalore
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 19:23 IST