![सांकेतिक फोटो](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
JEE Main 2025 Result: जिन उम्मीदवारों ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की परीक्षा दी थी उन सभी को अपने परीक्षा परिणाम के बेसब्री से इंतजार है। अब जब परीक्षा की फाइनल आंसर-की को जारी कर दिया गया है तो ऐसे में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जेईई मेन 2025 सेशन 1 के रिजल्ट को कभी भी जारी कर सकती है। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपने परिणाम को चेक कर सकेंगे। रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपने जेईई मेन 2025 सेशन 1 के परिणाम को चेक कर सकेंगे।
जेईई मेन 2025 सेशन 1 का रिजल्ट कैसे कर सकेंगे चेक?
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को जेईई मेन 2025 सेशन 1 रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इतना करते ही उम्मीदवारों के सामने एक अलग विंडो खुल जाएगी, जहां उम्मीदवारों को मांगे गए लॉगिन क्रेडेंशियल को दर्ज करना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को सबमिट करना होगा।
- इतना करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने खुल जाएगा।
- अब उम्मीदवार इसे चेक करें और डाउनलोड कर लें।
- आखिरी में उम्मीदवार अपने जेईई मेन 2025 सेशन 1 के परिणाम का एक प्रिंटआउट ले लें।
बीते कल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA की तरफ से जेईई मेन 2025 सेशन 1 की फाइनल आंसर-की को जारी कर दी गई। इससे पहले एजेंसी ने प्रोविजन आंसर-की को 4 फरवरी 2025 को जारी किया था, जिसके खिलाफ 6 फरवरी 2025 तक आपत्ति उठाने का मौका भी दिया गया था। बता दें कि जेईई मेन 2025 सेशन की परीक्षा 30 जनवरी 2025 को संपन्न हुई थी। पेपर 1 के लिए जेईई मेन 2025 परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी, 2025 को आयोजित की गई थी, जबकि पेपर 2 की परीक्षा 30 जनवरी 2025 को आयोजित की गई थी।