Jharkhand Exit Poll 2024: झारखंड की 81 विधानसभा सीटों हुए चुनाव में पहले एग्जिट पोल के अनुसार झारखंड में एनडीए को बढ़त म ...अधिक पढ़ें
- News18 हिंदी
- Last Updated : November 20, 2024, 18:50 IST
रांची. झारखंड का पहल एग्जिट पोल सामने आ गया है. झारखंड की 81 विधानसभा सीटों हुए चुनाव में पहले एग्जिट पोल के अनुसार झारखंड में एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है. MATRIZE के एग्जिट पोल के अनुसार झारखंड में एनडीए को 45 से 50 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं इंडिया गठबंधन को 18 से 25 सीट मिलने की संभावना जताई गयी है.
बता दें, झारखंड में पहला चरण 13 नवंबर को और दूसरा चरण 20 नवंबर को था. इस बार के चुनाव में 1000 से अधिक उम्मीदवार मैदान में थे. बता दें कि मुख्य लड़ाई इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच है. अगर हेमंत सोरेन सरकार बनाने में सफल होते हैं तो राज्य की वर्षों की परंपरा टूट जाएगी. क्योंकि अभी तक किसी भी पार्टी ने लगातार दूसरी बार सरकार नहीं बनाया है.
Tags: Exit poll, Jharkhand predetermination 2024
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 18:50 IST