आने वाले दिनों में फिर से कोहरा छा सकता है.
जयपुर. राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में ठंड ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं. तापमान भी कुछ इलाकों में घटा है. वहीं कुछ लोग ठंड से बचने के लिए कंबल का सहारा ले रहे हैं तो कुछ इस गुलाबी ठंड का आनंद अलाव जलाकर चाय की चुस्कियों के साथ ले रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा.
वहीं राज्य में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 32.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर (सीकर) में दर्ज किया गया. इसके अलावा राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 60 से 90 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई.
मुख्य जिलों का तापमान ये रहा
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को अजमेर में 29.9 डिग्री, भीलवाड़ा में 30.4 में डिग्री, जयपुर में 28.7 डिग्री, सीकर में 26.0 डिग्री, कोटा में 29.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 29.7 डिग्री, बाड़मेर में 32.6 डिग्री, जैसलमेर में 32.0 डिग्री, जोधपुर में 31.4 डिग्री, बीकानेर में 30.2 डिग्री, चूरू में 28.8 डिग्री, श्री गंगानगर में 28.3 डिग्री, माउंट आबू में 22.0 सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल पहाड़ी इलाकों से आने वाली सर्द हवाओं की गति धीमी हुई है, जिससे ठंड का असर कम हो रहा है लेकिन आने वाले हफ्ते में शीतलहर चलने की संभावना जताई जा रही है. साथ ही कुछ इलाकों में कोहरा भी छाया रह सकता है. बता दें कि बीते सप्ताह बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ के साथ कई जिलों में कोहरे का कहर देखने को मिला था. इसी तरह आने वाले दिनों में फिर से कोहरा छा सकता है.
इस बार कड़ाके की सर्दी पड़ेगी
मौसम विभाग के अनुसार इस बार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने वाली है. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी. वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. इसके अलावा विभाग के अनुसार इन दिनों उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय है, जिसका प्रभाव अप राजस्थान में दिखाई देने लगा है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 09:01 IST