Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 03, 2025, 12:29 IST
Lucknow Road Accident: लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर खड़े ट्रेलर से कार टकराने से ड्राइवर की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गए. परिवार महाकुंभ से स्नान कर लौट रहा था. हादसा ड्राइवर को झपकी आने से हुआ. पुलिस ने घायलों को ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर हादसा, ड्राइवर की मौत
- महाकुंभ से लौटते समय कार ट्रेलर में घुसी, 6 घायल
- दो घायलों की हालत गंभीर, पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया
लखनऊ. महाकुंभ, अयोध्या और वाराणसी से से स्नान कर राजस्थान लौट रहा परिवार रविवार देर रात लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर हादसे का शिकार हो गया. लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर गोसाईगंज के पास उनकी गाड़ी सड़क किनारे खड़े त्रेलोर में जा घुसी. इस हादसे में ड्राइवर कृष्ण कुमार की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हो गए. दो घयलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक ड्राइवर को झपकी आने की वजह से यह हादसा हुआ. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घालयों को अस्पताल में एडमिट करवाया है. घायलों की शिनाख्त रेवाड़ी हरियाणा के परमाल(59), खैरथल राजस्थान निवासी नरेश(45), सत्येंद्र (35), सतीश (52),विनोद (48),सत्येंद्र (61) के रूप में हुई है.
Location :
Lucknow,Uttar Pradesh
First Published :
February 03, 2025, 12:29 IST