Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में आज लग गई। इससे पहले की आग विकराल रूप लेकर मेला क्षेत्र के एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में लेती उससे पहले ही मेला क्षेत्र में मौजूद फायर ब्रिगेड का अमला मौके पर पहुंच गया और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू हो गईं। देखते ही देखते कुछ मिनटों में आग पर काबू पा लिया गया।
हादसे पर तुरंत काबू पाने की कवायद
इस पूरी कवायद के दौरान सीएम योगी की क्विक रिस्पॉन्स पॉलिसी काम आ गई। इतने बड़े आयोजन को लेकर यह पॉलिसी तैयार की गई है ताकि किसी भी दुर्घटना की स्थिति में तुरंत हालात पर काबू पाया जा सके या फिर किसी बड़ी दुर्घटना को टाला जा सके। यही वजह है कि आग लगने के कुछ मिनटों के भीतर ही आग पर काबू पा लिया गया। नहीं तो मेला क्षेत्र में यह आग बड़ी तबाही भी मचा सकती थी।
सीएम योगी ने घटनास्थल का मुआयना किया
जिस वक्त मेला क्षेत्र में आग लगी उस वक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटनास्थल से करीब एक किमी की दूरी पर थे। उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया और हालात का जायजा भी लिया। उन्होंने एक बैठक भी की और अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था पर सख्त नजर रखने के निर्देश भी दिए।
महाकुंभ में आग
पीएम मोदी ने भी सीएम योगी से की बात
मेला क्षेत्र में लगी आग के हर पल का अपडेट सीएम योगी ले रहे थे। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना की जानकारी सीएम योगी से ली। प्रधानमंत्री मोदी को मुख्यमंत्री ने घटना की पूरी जानकारी दी, बताया कोई जनहानि नहीं हुआ और आग पर तत्काल काबू पा लिया गया है।
काफिला रोक कर फायर ब्रिगेड को दिया रास्ता
वहीं जिस वक्त मेला क्षेत्र में आग लगी उसी वक्त सीएम योगी का काफिला भी मेला क्षेत्र के एक हिस्से से गुजर रहा था। लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को आवाज सुनते ही मुख्यमंत्री ने अपने काफिले को रोककर फायर ब्रिगेड को रास्ता दिया।