प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G20 Summit के उद्घाटन भाषण में दुनिया के अमीर देशों को कामयाबी का मंत्र बताया. उन्होंने कहा, यह स्पष्ट है कि ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ इस शिखर सम्मेलन में भी उतना ही प्रासंगिक है जितना कि यह पिछले वर्ष था. नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान लिए गए जनहितैषी निर्णयों को ब्राजील ने आगे बढ़ाया है. हमारी कामयाबी का एक ही मंत्र है कि हम Back to Basics और March to Future वाला अप्रोच रखते हैं. इसके साथ ही पीएम मोदी ने वैश्विक संस्थाओं में तुरंत सुधार की नसीहत दी.
पीएम मोदी ने भारत में उठाए जा रहे कदमों के बारे में बताया. कहा- पिछले दस साल में हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला है. 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में अनाज दिया जा रहा है. 55 करोड़ लोग हेल्थ बीमा स्कीम से फायदेमंद रहे हैं. महिलाओं पर केंद्रित हमारा विकास रहा है. किसानों के स्कीम के तहत 20 बिलियन यूएस डॉलर किसानों को दिया गया है. मालावी, ज़ाम्बिया और जिम्बाब्वे को हमने मानवीय सहायता प्रदान की है. खाद्य सुरक्षा के साथ भारत पोषण भी सुनिश्चित कर रहा है . हम ‘भूख और गरीबी के खिलाफ वैश्विक गठबंधन’ के लिए ब्राजील की पहल का समर्थन करते हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा, जिस तरह हमने अफ्रीकी संघ को जी20 की सदस्यता देकर ‘ग्लोबल साउथ’ की आवाज को मजबूत किया, उसी तरह हम वैश्विक शासन की संस्थाओं में सुधार करेंगे. लेकिन हमारी चर्चाएं तभी सफल हो सकती हैं जब हम ‘ग्लोबल साउथ’ की चुनौतियों और प्राथमिकताओं को ध्यान में रखेंगे. क्योंकि वैश्विक संघर्षों के कारण उत्पन्न खाद्य, ईंधन और उर्वरक संकट से ‘ग्लोबल साउथ’ के देशों पर सबसे अधिक प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है.
Tags: G20 News, G20 Summit, Narendra modi
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 21:28 IST