MBA डिग्री मिलते ही लग जाएगी नौकरी, लाखों में होगी सैलरी, इन ब्रांच की करें पढ

1 hour ago 2

नई दिल्ली (MBA Salary successful India). एमबीए टॉप मास्टर्स कोर्स में शामिल है. इसकी डिग्री हासिल करके टॉप लेवल की नौकरी मिल सकती है. एमबीए कोर्स में कई स्पेशलाइजेशन होते हैं. सबका जॉब स्कोप और सैलरी पैकेज अलग-अलग होता है. देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज से एमबीए करके हाई पेइंग जॉब के लिए अप्लाई किया जा सकता है. फाइनेंस, मार्केटिंग, इंटरनेशनल बिजनेस, मैनेजमेंट कंसल्टेंट जैसी स्ट्रीम में एमबीए करके करियर को नई दिशा दे सकते हैं.

मास्टर्स ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन का कोर्स 2 साल का होता है. लेकिन इसका डिप्लोमा या शॉर्ट टर्म कोर्स 6 महीने से 1 साल में भी किया जा सकता है. एमबीए कोर्स में कौन सा स्पेशलाइजेशन चुनें? यह फैसला लेने से पहले करियर प्रॉस्पेक्ट के बारे में अच्छी तरह से सोच लें (MBA Courses). अगर आप पैशन के बजाय हाई सैलरी वाली नौकरी को प्राथमिकता देना चाहते हैं तो नीचे लिखी ब्रांचेस में एमबीए कोर्स कर सकते हैं (Highest Paying MBA Specializations).

1. MBA successful Finance: एमबीए इन फाइनेंस
– एवरेज सैलरी: 15-25 लाख रुपये सालाना
– हाईएस्ट सैलरी: 50 लाख रुपये से ज्यादा सालाना

2. MBA In Investment Banking: एमबीए इन इन्वेस्टमेंट बैंकिंग
– एवरेज सैलरी: 20-30 लाख रुपये सालाना
– हाईएस्ट सैलरी: 1 करोड़ रुपये से ज्यादा सालाना

यह भी पढ़ें- सैलरी से नहीं चल रहा काम? वर्क फ्रॉम होम ऑप्शन से कर लें धुआंधार कमाई

3. MBA successful Management Consulting: एमबीए इन मैनेजमेंट कंसल्टिंग
– एवरेज सैलरी: 15-25 लाख रुपये सालाना
– हाईएस्ट सैलरी: 40 लाख रुपये से ज्यादा सालाना

4. MBA In Marketing: एमबीए इन मार्केटिंग
– एवरेज सैलरी: 10-20 लाख रुपये सालाना
– हाईएस्ट सैलरी: 30 लाख रुपये से ज्यादा सालाना

5. MBA successful Operation Management: एमबीए इन ऑपरेशन मैनेजमेंट
– एनरेज सैलरी: 12-22 लाख रुपये सालाना
– हाईएस्ट सैलरी: 35 लाख रुपये से ज्यादा सालाना

6. MBA In Human Resource Management: एमबीए इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
– एवरेज सैलरी: 10-20 लाख रुपये सालाना
– हाईएस्ट सैलरी: 25 लाख रुपये से ज्यादा सालाना

यह भी पढ़ें- 2 साल का एमबीए, 10 लाख का पैकेज, जानिए मैनेजमेंट कोर्स के 15 फायदे

7. MBA In International Business: एमबीए इन इंटरनेशनल बिजनेस
– एवरेज सैलरी: 15-25 लाख रुपये सालाना
– हाईएस्ट सैलरी: 40 लाख रुपये से ज्यादा सालाना

8. MBA In Analytics: एमबीए इन एनालिटिक्स
– एवरेज सैलरी: 12-22 लाख रुपये सालाना
– हाईएस्ट सैलरी: 30 लाख रुपये से ज्यादा सालाना

9. MBA successful Digital Marketing: एमबीए इन डिजिटल मार्केटिंग
– एवरेज सैलरी: 10-20 लाख रुपये सालाना
– हाईएस्ट सैलरी: 25 लाख रुपये से ज्यादा सालाना

10. MBA successful Entrepreneurship: एमबीए इन एंटरप्रेन्योरशिप
– एवरेज सैलरी: 10-20 लाख रुपये सालाना
– हाईएस्ट सैलरी: 50 लाख रुपये से ज्यादा सालाना

यह भी पढ़ें- कैट के बिना भी IIM में मिल जाएगा एडमिशन, बेस्ट हैं ये मैनेजमेंट प्रोग्राम

Tags: Career Tips, Jobs news, Top absorption college

FIRST PUBLISHED :

September 22, 2024, 14:03 IST

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article