MBBS करने के लिए ये हैं रूस की टॉप यूनिवर्सिटी, एक में भी हुआ एडमिशन तो जाएगी बल्ले-बल्ले

2 hours ago 1
mbbs form russia- India TV Hindi Image Source : FREEPIK रूस की टॉप 10 यूनिवर्सिटी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस रवाना हो चुके हैं। कुछ ही घंटों में वे रूस के कज़ान शहर में पहुंच जाएंगे। बता दें कि पीएम मोदी का यह दौरा 2 दिनों (22-23 अक्टूबर) का है। यात्रा के दौरान पीएम मोदी के कज़ान में ब्रिक्स सदस्य देशों के अपने समकक्षों और आमंत्रित नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की भी उम्मीद है।

बन जाएंगे काबिल डॉक्टर

जानकारी दे दें कि भारत से काफी सारे युवा रूस के कई यूनिवर्सिटीज से एमबीबीएस करने जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको रूस की टॉप 10 यूनिवर्सिटी के नाम बताने जा रहे हैं जहां से अगर आपने पढ़ाई कर ली तो आपके डॉक्टर बनने का सपना पूरा हो जाएगा। साथ ही आप एक बेहतर व काबिल डॉक्टर बन जाएंगे। जिसके बाद आप देश या विदेश में कहीं भी डॉक्टर बन जाएंगे।

नीट के नंबर्स पर ही एडमिशन

याद रहे कि इन यूनिवर्सिटीज में से कुछ में एडमिशन आपको देश की मेडिकल एंट्रेस एग्जाम यानी NEET के जरिए ही मिलेगी। साथ ही यह भी बता दें रूस के कई मेडिकल कॉलेज में मेडिकल की पढ़ाई भारत के मुकाबले काफी सस्ती है। बता दें कि देश में डॉक्टर बन प्रैक्टिस करने के लिए युवाओं को FMGE परीक्षा देनी पड़ती है। इसके बाद ही आप देश में प्रैक्टिस कर पाएंगे। अब आइए आपको रूस की टॉप 10 मेडिकल यूनिवर्सिटी का नाम बताते हैं: 

  • सेचेनोव यूनिवर्सिटी (Sechenov University)
  • लोमोनोसोव मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी (Lomonosov Moscow State University)
  • पिरोगोव रशियन नेशनल रिसर्च मेडिकल यूनिवर्सिटी (Pirogov Russian National Research Medical University)
  • आरयूडीएन यूनिवर्सिटी (RUDN University)
  • पावलोव यूनिवर्सिटी (Pavlov University)
  • सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी (Saint Petersburg State University)
  • कज़ान (वोल्गा क्षेत्र) फेडरेल यूनिवर्सिटी (Kazan (Volga region) Federal University)
  • मॉस्को इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिक्स एंड टेक्नोलॉजी (एमआईपीटी / मॉस्को फिजटेक) (Moscow Institute of Physics and Technology (MIPT / Moscow Phystech)
  • नॉर्थ-वेस्टर्न स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी (North-Western State Medical University)
  • नोवोसिबिर्स्क स्टेट यूनिवर्सिटी (Novosibirsk State University)
  • कज़ान स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी (Kazan State Medical University)

ये भी पढ़ें:

इस राज्य के जिले में एकाएक 3 दिनों के लिए बंद कर दिए गए स्कूल, प्रशासन ने एग्जाम भी किए पोस्टपोन

चक्रवात 'दाना' के कारण इस राज्य में 3 दिन तक स्कूल किए गए बंद, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश

Latest Education News

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article