भोपाल. आने वाले सालों में आप घर बैठे मध्य प्रदेश के मंदिरों के उसी तरह दर्शन कर सकेंगे, जैसे वहां जाकर करते हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की मदद से इन मदिरों का वर्चुअल टूर तैयार किया जा रहा है. इस वर्चुअल टूर के निर्माण में एआरवीआर तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाएगा. इसकी शुरुआत विदिशा के ग्यारसपुर के मालादेवी मंदिर से होने जा रही है. दरअसल, भारत सरकार के द साइंस एंड हेरिटेज रिसर्च (SHRI) के मालादेवी मंदिर के वर्चुअल टूर के प्रस्ताव को साइंस-टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट ने हरी झंडी दे दी है.
इसके बाद अब भोपाल वीआईटी के डॉ. शीतल शर्मा, डीएवीवी के डॉ. शिशिर कुमार शांडिल्य और आईआईटी इंदौर के डॉ. सूर्यप्रकाश मिलकर इस वर्चुअल टूर को तैयार करेंगे. इसके लिए विभाग इन्हें दो सालों में 43.28 लाख रुपये की राशि देगा. यह पहली बार है जब मध्य प्रदेश की यूनिवर्सिटी को द साइंस एंड हेरिटेज रिसर्च (SHRI) से कोई अनुदान मिला है. जानकारी के मुताबिक, इस प्रोजेक्ट में मेटावर्स तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. इस तकनीक के जरिये वर्चुअल टूर वास्तविक टूर का अहसास होगा.
नजदीक से देख सकेंगे मंदिर की नक्काशी
भोपाल से प्रकाशित अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, इस वर्चुअल टूर अपने आप में एक क्रांति होगा. लोग अपने आपको प्राचीन आर्किटेक्चर से जोड़ सकेंगे. उसे नजदीक से जान सकेंगे. प्रो. शर्मा ने कहा कि मालादेवी मंदिर प्रोजेक्ट डिजीटल इंडिया की नई इबारत लिखेगा. यह देश का कल्चर लैंडमार्क होगा. इस प्रोजेक्ट में मंदिर के आर्किटेक्चर के हर पहलू की 3-डी मैपिंग की जाएगी. इससे लोग मंदिर की नक्काशी को करीब और आकर्षक रूप में देख सकेंगे. लोग मंदिर के हर पहलू को नेवीगेट करके देख सकेंगे. लोग मंदिर के मंडप, शिखर और गर्भगृह को भी देख सकेंगे.
संरक्षण में भी मिलेगी मदद
इस वर्चुअल टूर को वास्तविकता का रूप देने के लिए मंदिर के पारंपरिक साउंड का इस्तेमाल किया जाएगा. इस दौरान मंदिर का महत्व भी आकर्षक आवाज में बताया जाएगा. प्रो. शर्मा ने कहा कि इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य मंदिर का डिजीटल आर्काइव तैयार करना है. ताकि, भविष्य में आने वाली पीढ़ियां भी इसका महत्व जान सकें. इससे मंदिर के रखरखाव और संरक्षण में भी मदद मिलेगी. इस डिजीटल टूर में कई भाषाओं का इस्तेमाल किया जाएगा. ताकि, ज्यादा से ज्यादा लोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसका आनंद उठा सकें.
Tags: Bhopal news, Mp news
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 13:28 IST