वॉशिंगटन. अमेरिका के चुने गए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा की पूर्व अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी को अमेरिका के अटॉर्नी जनरल पद के लिए नॉमिनेट किया है. पूर्व सांसद मैट गेट्ज ने बृहस्पतिवार को इस पद के लिए नॉमिनेशन प्रोसेस से हटने की घोषणा की, जिसके तुरंत बाद ही ट्रंप ने फ्लोरिडा की पूर्व अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी को इस पद के लिए नॉमिनेट कर दिया.
ट्रंप ने एक बयान में कहा, “मुझे फ्लोरिडा की पूर्व अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी को अमेरिका के अगले अटॉर्नी जनरल के रूप में नामित करते हुए बेहद गर्व महसूस हो रहा है. पाम न्याय विभाग को उसके असली मकसद, यानी अपराध से लड़ने और अमेरिका को फिर से सुरक्षित बनाने पर फोकस करेंगी. मैं पाम को कई सालों से जानता हूं – वह समझदार और सख्त हैं, और ‘अमेरिका फर्स्ट’ की समर्थक हैं. वह अटॉर्नी जनरल के रूप में शानदार काम करेंगी!”
उन्होंने कहा कि बॉन्डी ने लगभग 20 वर्षों तक सरकारी वकील के रूप में काम किया और उस दौरान उन्होंने “अपराधियों के प्रति सख्त रुख अपनाया साथ ही फ्लोरिडा को लोगों के लिए सुरक्षित स्थान बनाया.” ट्रंप ने आरोप लगाया कि न्याय विभाग को उनके और रिपब्लिकन पार्टी के अन्य सदस्यों के खिलाफ हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया गया था. नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा, “यह सब अब और नहीं.”
बॉन्डी की नियुक्ति को औपचारिक रूप से नामांकित किए जाने के बाद सीनेट की मंजूरी की जरूरत होगी, लेकिन राष्ट्रपति-चुनाव के सहयोगियों ने तुरंत ही इस सेलेक्शन पर राहत की सांस ली. गुरुवार शाम तक, राष्ट्रपति-चुनाव के आने को लेकर काम कर रहे लोगों के बीच यह बात बड़े पैमाने पर कही जा रही थी कि बॉन्डी की पुष्टि प्रक्रिया गेट्ज़ की तुलना में कहीं अधिक आसान होगी क्योंकि वह फ्लोरिडा की अटॉर्नी जनरल रह चुकी हैं और कैपिटल हिल पर उनके अच्छे संबंध हैं. ट्रंप के करीबी एक व्यक्ति ने बॉन्डी को “एक मजबूत विकल्प” कहा और कहा कि वे “उनकी संभावनाओं के बारे में बहुत बेहतर महसूस कर रहे हैं.”
वह फ्लोरिडा की पहली महिला अटॉर्नी जनरल थीं
पाम बॉन्डी ने 2010 में उस वक्त इतिहास रच दिया जब वह फ्लोरिडा की पहली महिला अटॉर्नी जनरल चुनी गईं. टाम्पा की रहने वाली बॉन्डी ने हिल्सबोरो काउंटी स्टेट अटॉर्नी के कार्यालय में 18 से अधिक वर्षों तक वकील के रूप में काम किया, लेकिन जब उन्होंने राज्य की शीर्ष कानून प्रवर्तन एजेंसी में नौकरी संभाली, तो राजनीतिक रूप से उन्हें कोई नहीं जानता था. बॉन्डी को प्राइमरी चुनाव में तब बढ़ावा मिला जब उन्हें अलास्का की पूर्व गवर्नर और उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार सारा पेलिन का समर्थन मिला.
बराक ओबामा के कानून को दी चुनौती
उन्होंने राज्य के शीर्ष कानूनी कार्यालय का उपयोग मजबूत तरीके से करने के संदेश पर प्रचार किया, और तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा के हेल्थ केयर कानून को चुनौती दी. उन्होंने अपने राज्य से एरिज़ोना के “शो मी योर पेपर्स” इमिग्रेशन कानून को अपनाने का भी आह्वान किया, जिसने राष्ट्रीय बहस को जन्म दिया. फ्लोरिडा की शीर्ष सरकारी वकील के रूप में, बॉन्डी ने मानव तस्करी के मुद्दों पर जोर दिया और तस्करों के खिलाफ राज्य के कानूनों को सख्त करने का आग्रह किया. उन्होंने 2011 से 2019 तक यह पद संभाला.
Tags: Barack obama, Donald Trump
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 19:30 IST