भोपाल. मध्य प्रदेश में ठंड और कोहरे का डबल अटैक दिखने लगा है. बर्फीली हवाओं से पचमढ़ी और मंडला में रात का तापमान भी गिरता नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में रात के तापमान में और अधिक गिरावट की चेतावनी दी है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, प्रदेश में अगले सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़ सकती है.
हालांकि, पिछले कुछ दिनों से प्रदेश का मौसम स्थिर बना हुआ है, लेकिन कुछ जिलों के न्यूनतम तापमान में गिरावट भी देखने को मिली है. वहीं, बड़े शहरों के अधिकतम तापमान में भी गिरावट हुई है. मंगलवार सुबह से भोपाल, ग्वालियर, भिंड, मुरैना और दतिया जैसे शहरों में घना कोहरा देखने को मिला. इसके कारण विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई.
यहां भी तापमान गिरा
प्रदेश के सबसे ठंडे इलाके की बात करें तो मंगलवार को भी पचमढ़ी ठंडा बना रहा. यहां बीते कुछ दिनों से रात का तापमान 10 डिग्री से कम बना हुआ है. ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल व उज्जैन सहित कई शहरों में रात का तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है.
कई शहरों में छा रह कोहरा
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, निवाड़ी, सीहोर और टीकमगढ़ में घना कोहरा छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी भी बेहद कम हो गई. अगले कुछ दिनों में यहां रात के तापमान में और गिरावट होने की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों से मौसम में अचानक होने वाले बदलावों से खुद को बचाने की सलाह दी है.
स्कूलों के समय में बदलाव
मौसम विभाग ने अगले सप्ताह से ठंड बढ़ने की संभावना जताई है, जिससे दिन और रात के तापमान में ज्यादा अंतर नहीं आएगा. बता दें, राजधानी भोपाल में कड़ाके की ठंड के चलते कई निजी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. जल्द ही सरकारी स्कूलों के समय में भी बदलाव देखने मिल सकता है.
ग्वालियर में एक्यूआई 329 के करीब
मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, प्रदेश के पांच बड़े जिलों की बात करें तो मंगलवार को प्रदेश में ग्वालियर जिले की हवा सबसे खराब रही है. यहां के सिटी सेंटर का एक्यूआई लेवल 329 दर्ज हुआ. इसके अलावा राजधानी भोपाल का एक्यूआई 290 रहा. अन्य बड़े जिलों की बात करें तो इंदौर में 246, उज्जैन में 219 और जबलपुर में 154 दर्ज हुआ.
पचमढ़ी में रात सबसे ठंडी
प्रदेश के पचमढ़ी शहर में सोमवार को भी रात का तापमान सबसे कम दर्ज किया गया, जो 8 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अतिरिक्त मंडला में 10.4 डिग्री, उमरिया में 11.2 डिग्री और मजालखंड में 11.3 डिग्री दर्ज हुआ.
भोपाल में दिन का पारा सबसे कम
प्रदेश के पांच बड़े शहरों की बात करें तो सोमवार को भोपाल में दिन के अधिकतम तापमान में भारी गिरावट देखी गई. यहां करीब 3.4 डिग्री गिरावट के साथ तापमान सबसे कम 26.6 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा ग्वालियर में 27 डिग्री, इंदौर में 27.2 डिग्री, उज्जैन में 28 डिग्री और जबलपुर में 28.9 डिग्री दर्ज हुआ.
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 06:38 IST