अगर आप ओटीटी स्ट्रीमिंग करते हैं और इसके लिए पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो थोड़ा रुक जाइए। नेटफ्लिक्स पर ओटीटी स्ट्रीमिंग के लिए आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। आप इसका सब्सक्रिप्शन फ्री में ले सकते हैं। आपको सुनकर थोड़ा हैरानी हो रही होगी लेकिन, सच है कि आप एकदम फ्री में नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं। आइए आपको इसके बारे में डिटेल से बताते हैं।
दरअसल पिछले कुछ समय से ग्राहकों को लुभाने के लिए टेलिकॉम कंपनियां अपने रिचार्ज प्लान में ओटीटी का सब्सक्रिप्शन भी दे रही हैं। हालांकि ये सब्सक्रिप्शन कुछ सेलेक्टेड प्लान्स में ही मिलता है। ऐसे में आप एक सही रिचार्ज प्लान लेकर अपने ओटीटी पर खर्च होने वाले रुपये की बचत कर सकते हैं।
Airtel लाय धमाकेदार ऑफर
दिग्गज टेलिकॉम कंपनी एयरटेल अपने ग्राहकों को भी फ्री नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन देता है। अगर आप एयरटेल का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने ओटीटी खर्च की बचत आसानी से कर सकते हैं। अगर आप एयरटेल का प्लान लेने वाले हैं तो बता दें कि कंपनी ग्राहकों को 84 दिन वाले प्लान में Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है।
Airtel के प्लान ने कराई मौज
एयरटेल के नेटफ्लिक्स वाले प्लान की कीमत 1798 रुपये है। इस रिचार्ज प्लान में आपको 84 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है। आप एक बार में ही करीब 3 महीने के लिए रिचार्ज की टेंशन से फ्री हो सकते हैं। एयरटेल ग्राहकों को इसमें 84 दिन तक सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर करता है।
स्ट्रीमिंग के लिए मिलेगा ढेर सारा डेटा
फ्री कॉलिंग के साथ साथ प्लान में आपको 84 दिनों तक डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। प्लान में मिलने वाले डेटा ऑफर की बात करें तो यह प्लान उन यूजर्स के लिए काफी किफायती है जो अधिक डेटा की डिमांड करते हैं। प्लान में आपको 84 दिनों के लिए कुल 252GB डेटा मिलता है। मतलब इस डेटा पैक के साथ आप बड़े ही आराम से ओटीटी स्ट्रीमिंग कर पाएंगे। एयरटेल के इस प्लान में आपको 5G नेटवर्क पर अनलिमिटेड 5G डेटा एक्सेस करने की सुविधा भी मिलती है।
आपको बता दें कि एयरटेल प्लान के साथ में Free Netflix तो दे रहा है लेकिन इसमें मिलने वाला प्लान मोबाइल सब्सक्रिप्शन प्लान होगा जो कि नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान है। इस सब्सक्रिप्शन के साथ आप सिर्फ एक डिवाइस में ही ऐप को लॉगिन कर पाएंगे।