सुप्रसिद्ध गायक सुरेश भोसले निमाड़ उत्सव में प्रस्तुति देते हुए.
दीपक पांडेय/खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन की पवित्र नगरी महेश्वर में तीन दिवसीय निमाड़ उत्सव की भव्य शुभारंभ मां नर्मदा की काकड़ा आरती से हुई. पहले दिन देश के ख्याति प्राप्त सुप्रसिद्ध गायक सुरेश भोसले को सुनने ने लिए निमाड़ अंचल से हजारों की तादात में श्रोता पहुंचे. पूरा किला परिसर एवं नर्मदा घाट भीड़ से खचाखच भर गया. सुरेश भीषण ने भी फिल्मी गीतों से देर रात तय समां बांधा रखा.
गौरतलब है कि, पर्यटन स्थल महेश्वर में लोकमाता अहिल्या बाई की 300वीं जन्म जयंती पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 15 नवम्बर से 17 नवम्बर तक निमाड़ उत्सव का आयोजन किया जा रहा है. निमाड़ उत्सव के पहले दिन शुक्रवार शाम सात बजे उज्जैन के दिनेश शर्मा एवं साथियों द्वार गंगा की तर्ज पर नर्मदा की महाआरती हुई. इसके बाद क्षेत्रीय विधायक राजकुमार मेव, संभागायुक्त दीपक सिंह, आईजी अनुराग, जिला कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, एसपी धरम सिंह मीणा सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया.
श्रोताओं के बीच पहुंचे सुरेश भोसले
रात करीब 8:38 बजे मुंबई के पार्श्व गायक सुरेश भोसले की एंट्री हुई. राम जी की सेना चली गीत से उन्होंने शुरुआत की. इसके बाद एक हसीना थी, एक दीवाना था…., अपनी तो जैसी तैसी…, मेरे अंगने में तुम्हारा क्या नाम है…, जिसकी बीबी लंबी उसका भी बड़ा नाम है.. सोनी तेरी चाल सोनी वें… जैसे एक के बाद एक शानदार गीतों की प्रस्तुति देकर देर रात तक समां बांधा रखा. भिड़ के बीच जाकर भी लोगों से साथ परफॉर्म किया. खुद भी नाचे और लोगों को भी नचाया.
16 को निमाड़ गायन और लोक नृत्य
दूसरे दिन 16 नवंबर को शाम 7 बजे निमाड़ गायन के अंतर्गत मनीषा शास्त्री, राखी बांके, सोनाली ढाकसे, विकास शुक्ला एवं अन्य कलाकारों द्वारा लोककण्ठ की प्रस्तुति दी जाएगी. इसके अलावा, खंडवा की साधना उपाध्याय द्वारा गणगौर नृत्य, बैगा जनजाति के करमा नृत्य की प्रस्तुति डिण्डोरी के दयाराम एवं साथियों द्वारा, छाऊ नृत्य की प्रस्तुति रांची की सृष्टिघर महतो व साथी कलाकारों द्वारा, भांगड़ा और मलवाई गिद्दा नृत्य की प्रस्तुति पटियाला के मनेन्द्र सिंह व साथी कलाकारों द्वारा तथा गोटीपुआ नृत्य की प्रस्तुति उड़ीसा की चन्द्रमणि प्रधान व साथी कलाकारों द्वारा दी जाएगी.
FIRST PUBLISHED :
November 16, 2024, 09:15 IST