नई दिल्ली. NTPC ग्रीन एनर्जी के शेयर आज एक्सचेंजों पर लिस्ट हो गया. लिस्टिंग बिलकुल वैसी ही थी, जैसा कि उम्मीद जताई गई थी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 111.50 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ का ऊपरी प्राइस बैंड 108 रुपये था. केवल 3 फीसदी का रिटर्न के साथ लिस्टिंग देकर शेयर ने निवेशकों को खुश नहीं किया. मगर अगले एक घंटे में निवेशकों को गदगद भी कर दिया. एनटीपीसी ग्रीन ने पहले ही दिन 10 फीसदी का अपर सर्किट मारा और 122.65 पर पहुंच गया. हालांकि सर्किट खुला, लेकिन प्राइस में ज्यादा गिरावट नहीं आई.
इस तरीके से स्टॉक अपने आईपीओ मूल्य 108 रुपये प्रति शेयर से 13.56 प्रतिशत ऊपर था. निवेशकों ने भारत की बढ़ती क्लीन एनर्जी की जरूरतों और रिन्यूएबल एनर्जी के उपयोग को बढ़ाने के प्रयासों पर दांव लगाया और अंतत उन्हें निराशा हाथ नहीं लगी.
रॉयटर्स ने डीलॉजिक डेटा का हवाला देते हुए बताया कि एनटीपीसी ग्रीन का आईपीओ देश की रिन्यूएबल ऊर्जा उद्योग में सबसे बड़ा है. एनटीपीसी ग्रीन ने शेयर बिक्री से प्राप्त राशि का उपयोग अपनी यूनिट एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी के कर्ज को चुकाने के लिए करने की योजना बनाई है, जबकि मूल कंपनी एनटीपीसी अपनी हिस्सेदारी को कम नहीं करेगी. ऐसी जानकारी ड्राफ्ट पेपर्स में दी गई थी.
अब क्या करना चाहिए निवेशकों को?
मेहता इक्विटीज के सीनियर वीपी (रिसर्च) प्रशांत तापसे ने मनीकंट्रोल से कहा कि लॉन्ग टर्म के निवेशकों के लिए एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड भारत के रिन्यूएबल ऊर्जा क्षेत्र के एक प्रमुख खिलाड़ी में निवेश करने का एक शानदार अवसर है. उन्होंने कहा, “आवंटित निवेशकों को बाजार में शॉर्ट टर्म अस्थिरता को देखते हुए भी इसे लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड करने पर विचार करना चाहिए. जिन्हें यह आईपीओ नहीं मिला है, उन्हें हम सलाह देते हैं कि यदि लिस्टिंग इश्यू मूल्य के आसपास या उससे नीचे हो तो इसे खरीद सकते हैं.”
Tags: IPO, Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 12:56 IST