इस साल मार्च में, कॉनन ओ'ब्रायन 97वें एकेडमी अवॉर्ड को होस्ट करेंगे। राचेल सेनोट और बोवेन यांग ने गुरुवार को अकादमी के सैमुअल गोल्डविन थिएटर से नॉमिनेशन्स का लाइव ऐलान किया। ऑस्कर 2025 नॉमिनेशन में गोल्डन ग्लोब्स विजेता एमिलिया पेरेज और मिकी मैडिसन की एनोरा का दबदबा रहा। एकेडमी के सीईओ बिल क्रेमर और अध्यक्ष जेनेट यांग ने इसकी घोषणा की है। जिसके लिए, बेस्ट बेस्ट पिक्चर से लेकर सपोर्टिंग एक्टर्स तक, अलग-अलग केटेगरी में अवॉर्ड दिए जाएंगे।
अनुजा ने भी बनाई जगह
इसी के साथ एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट एंड साइंसेज ने उन नामों पर से भी पर्दा उठा दिया है, जिन्होंने ऑस्कर 2025 में नॉमिनेशन हासिल किया है। इस नॉमिनेशन में भारत को भी खुशखबरी मिली है। नॉमिनेशन में हिंदी भाषा की अमेरिकन फिल्म 'अनुजा' ने भी जगह बनाई है। इस फिल्म ने बेस्ट एक्शन शॉर्ट फिल्म की केटेगरी में जगह बनाई है। ऑस्कर 2025 में और किन फिल्मों ने जगह बनाई है, आईये जानते हैं।
ऑस्कर 2025 पूर्ण नामांकन सूची
बेस्ट लीड एक्टर
- एड्रियन ब्रॉडी- द ब्रुटलिस्ट
- टिमोथी चालमेट- अ कंप्लीट अननोन
- कोलमैन डोमिंगो- सिंग सिंग
- राल्फ फिएनेस- कॉन्क्लेव
- सेबस्टियन स्टेन- द अप्रेंटिस
बेस्ट लीड एक्ट्रेस
- सिंथिया एरिवो- विकेड
- कार्ला सोफिया गैसकॉन- एमिलिया पेरेज़
- मिकी मैडिसन- अनोरा
- डेमी मूर- द सब्सटांस
- फर्नांडा टोरेस- आइ एम स्टिल हियर
बेस्ट पिक्चर
- अनोरा
- द ब्रूटलिस्ट
- ए कंपलीट अननोन
- कॉन्क्लेव
- ड्यून: पार्ट टू
- एमिलिया परेज
- आई एम स्टिल हियर
- निकल बॉयज
- द सब्सटांस
- विकेड
बेस्ट डायरेक्टर
- शॉन बेकर- अनोरा
- ब्रैडी कॉर्बेट- द ब्रूटलिस्ट
- जेम्स मैंगोल्ड- ए कंपलीट अननोन
- जैक ऑडियार्ड- एमिलिया परेज
- कोर्ली फरजेट- द सब्सटांस
बेस्ट एक्ट्रेस सपोर्टिंग रोल
- मोनिका बारबारो- द कंपलीट अननोन
- एरियाना ग्रांडे- विकेड
- फेलिसिटी जोन्स- द ब्रूटलिस्ट
- इसाबेला रोसिलीनी- कॉन्क्लेव
- जॉय साल्डेना- एमीलिया पेरेज
बेस्ट एक्टर सपोर्टिंग रोल
- यूरा बोरिसोव- अनोरा
- किरेन कल्किन- ए रियल पेन
- एडवर्ड नोर्टन- ए कंप्लीट अननोन
- गाय पीयर्स- द ब्रुटलिस्ट
- जर्मी स्ट्रांग- द अप्रेंटिसट
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म
- अ लाइन
- अनुजा
- आई एम नॉट ए रोबोट
- द लास्ट रेंजर
- द मैन हू कूड नॉट रिमेन साइलेंट
17 जनवरी को होने वाला था ऐलान
बता दें, पहले ऑस्कर 2025 नॉमिनेशन्स का ऐलान 17 जनवरी को होने वाला था, लेकिन लॉस एंजेलिस में लगी आग के चलते नॉमिनेशन पोस्टपोन कर दिए गए। जिसके बाद अब यानी 23 जनवरी को नॉमिनेशन का ऐलान किया गया।