/
/
/
Muzaffarpur News: प्रशांत किशोर के कार्यक्रम में अचानक कटी लाइट, तभी लगा जय जय बिहार, नीतीशे कुमार का नारा
प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर मौके पर मौजूद कई लोग हैरान रह गए. दरअसल मुजफ्फरपुर में प्रशांत किशोर के कार्यक्रम लाइट कटने के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसको लेकर अब सवाल उठने लाजिमी हैं. मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के रामदयालु सिंह कॉलेज सभागार में तिरहुत स्नातक उपचुनाव को लेकर आयोजित जनसुराज का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर भी पहुंचे थे. वहीं इस कार्यक्रम के दौरान अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब सभागार में अचानक लाइट कट गई.
कार्यक्रम के दौरान लाइट कटते ही पूरे सभागार में अंधेरा छा गया, जैसे ही लाइट कटा कार्यकर्त्ताओं ने जय बिहार जय बिहार, यही बिहार है, नीतीशे कुमार है का नारा लगाने लगे. हालांकि कुछ ही मिनटों के बाद जेनरेटर चालू किया गया, फिर काफी देर बाद लाइट आई. लेकिन, इस दौरान नीतीशे कुमार का नारा किन लोगों ने यह पता नहीं चल पाया. लेकिन, मौके पर कार्यकर्ताओं में से ही किसी ने इस तरह का नारा दिया, जिसके बाद थोड़ी देर के लिए मौके स्थिति थोड़ी हैरान करने वाली हो गयी.
बता दें, देश-दुनिया में चुनावी रणनीतिकार के रूप में अपना परचम लहराने वाले प्रशांत किशोर अपने ही राज्य में बुरी तरह पिछड़ गए हैं. वे बिहार में हुए उपचुनाव में अपने 4 कैंडिडेट को उतारकर आगामी चुनाव में अपनी पार्टी की भविष्य की टोह लेना चाह रहे थे लेकिन इस लिटमस टेस्ट में वे बुरी तरह पिट गए हैं. बिहार में चार सीटों पर उपचुनाव हुआ था. प्रशांत किशोर इसे फाइनल चुनाव की तरह ले रहे थे. लेकिन, बिहार उपचुनाव में प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज एक भी सीट पर चुनाव नहीं जीत सकी.
Tags: Muzaffarpur ka news, Muzaffarpur latest news, Prashant Kishor
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 09:10 IST