देहरादून के इंदिरानगर की सड़कों के किनारे मिट्टी का ढेर
देहरादून : सीवर लाइन बिछाने के बाद सड़कों की हालत कैसी हो जाती है, इससे सभी वाकिफ हैं. देहरादून की पॉश कॉलोनियों में से एक इंदिरानगर की सड़कों और गलियों के हाल भी कुछ ऐसा ही है. इस क्षेत्र की कई कॉलोनियों में सीवर लाइन बिछे हुए 3 माह से ऊपर हो गया है, सड़कों की हालत देखकर शायद आप भी शर्मा जाएंगे. हालत ये हैं कि सीवर लाइन बिछाने के दौरान निकाली गई मिट्टी का ढेर सड़क किनारे बीते कुछ माह से पड़ा हुआ है. जिसके कारण क्षेत्र में धूल के कारण सांसें लेना भी मुश्किल हो गया है. गौरतलब है कि इस इलाके में लगभग 8 हज़ार लोग रहते हैं. लोकल18 ने इंदिरानगर कॉलोनी के कुछ स्थानीय निवासियों से बातचीत की.
स्थानीय निवासी सुनीता बताती हैं कि कुछ माह पहले हमारे घर के आगे सीवर लाइन के लिए सड़क खोदी गई थी, लेकिन वो अभी तक नहीं बनी है. हालत ये हैं कि सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए है. गाड़ी तो दूर की बात पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. सड़क की हालत के बारे में बताते हुए सुनीता बेहद भावुक हो गई. उन्होंने कहा कि घर के आगे सड़क खराब होने के चलते मेरे पति सुरेंद्र कुमार गिर गए और पिछले कुछ महीनों से बिस्तर पर पड़े हैं. उनकी कूल्हे की हड्डी में चोट आई है. लेकिन इस समस्या की ओर ध्यान देने वाला कोई नहीं है.
पैदल चलने वाले के लिए भी दिक्कत
वहीं अन्य निवासी अश्विनी प्रभाकर कहते हैं कि इस रोड से नज़दीक में मौजूद स्कूल के बच्चे जाते हैं. कई बार पैदल चलते हुए या फिर साइकिल से यहां गिर जाते है. कारण एक ही है-वो है ख़राब सड़क. आलम ये है कि सड़क एक तरफ से पूरी तरह दबी हुई है. इसके कारण पैदल चलने वालों को भी इसमें दिक्कत हो रही है. कई बार अपने अधिकारियों से शिकायत की लेकिन कोई भी सुनने को राज़ी नहीं है
सिर्फ चारों तरफ धूल ही धूल
वहीं विक्की रौथाण बताते हैं कि सड़क चारों तरफ से धूल से भरी हुई है.कई बार लोग यहां चलते-चलते गिर जाते है. बीते समय पहले यहां सीवर लाइन बिछी लेकिन उसके बाद सड़क की हालत बदत्तर हो गई. हालांकि क्षेत्र विधायक ने इसे जल्द बनाने का आश्वासन दिया है.
शिकायत के बाद हालात जस के तस
दीपिका दत्त बताती हैं कि सीवर लाइन बिछना ठीक है लेकिन उसके बाद सड़क की हालत खराब हो जाती है. अधिकारी इस ओर ध्यान ही नहीं देते हैं. कुछ समय पहले जब मैं गाड़ी से जा रही थी तो मिट्टी की सड़क होने के कारण वह धंस गई थी. यही नहीं उस दौरान एक महिला जब वहां से जा रही थी तो वह ख़राब सड़क के कारण धड़ाम से गिर गई. गाड़ी वालों को ही नहीं राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार इसको लेकर शिकायत की लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं.
विकास के लिए झेलनी पड़ेगी थोड़ी परेशानी
सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर लोकल18 ने जब स्थानीय विधायक सविता कपूर से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इंदिरानगर में कुछ जगहों पर पुरानी सीवर लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी. उन्हीं को बदलने के लिए दोबारा से लाइन डाली गई. जिसके कारण सड़क को खोदा गया. जनता को समझना चाहिए की विकास के लिए थोड़ी परेशानी झेलनी तो पड़ेगी. कुछ कॉलोनियों में सड़कों का काम हो गया है. लेकिन कुछ कॉलोनियों में जल्द करवा दिया जाएगा.
Tags: Dehradun news, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 15:17 IST