जयपुर. पिछले कुछ दिनों से राजस्थान के अधिकतर शहरों की हवा प्रदूषण हो चुकी है. एक्यूआई रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान के कई शहर रेड जोन से हट चुके हैं लेकिन अधिकांश जिले अभी भी ऑरेंज जोन में हैं. राजस्थान के कई बड़े औद्योगिक शहर अभी भी प्रदूषित हवा से ग्रस्त है. प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्यूआई श्रीगंगानगर में 220 दर्ज किया गया है. वहीं जयपुर की बात करें तो जयपुर में 124 एक्यूआई है, जो सही स्थिति नहीं है.
विभाग की एक्यूआई रिपोर्ट के अनुसार आज टोंक में 135, श्रीगंगानगर में 220, कोटा में 135, चित्तौड़गढ़ में 110, जोधपुर में 149, पाली में 117, जयपुर में 124, अजमेर 124, अलवर 122, भरतपुर 127, बीकानेर 151 और उदयपुर में 111 एक्यूआई लेवल दर्ज किया गया. विभाग के अनुसार राजस्थान के सभी शहरों का एक्यूआई की ज्यादा अच्छी नहीं है.
जानिए अधिक एक एक्यूआई खतरा क्यों
मौसम विभाग के अनुसार एक्यूआई अधिक होने से बीमार लोगों को समस्याएं आती है. इसके अलावा अधिक संवेदनशील लोगों को अधिक परेशानी हो सकती है. AQI जितना अधिक होगा, वायु प्रदूषण का स्तर उतना ही अधिक होगा और स्वास्थ्य संबंधी चिंता उतनी ही अधिक होगी. 50 या उससे कम का AQI अच्छी वायु गुणवत्ता को दर्शाता है, जबकि 300 से अधिक का AQI खतरनाक वायु गुणवत्ता को दर्शाता है.
इस साल वायु प्रदूषण बढ़ा
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार वाहनों का धुआं, तापमान में गिरावट, ठोस अपशिष्ट का पूरा निस्तारण नहीं होने, सड़क धूल, निर्माण कार्य की वजह से स्थिति काफी खराब हो रही है. बड़े शहर जयपुर, कोटा, जोधपुर, उदयपुर में भी दीपावली के बाद से प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है. वातावरण में नमी की मात्रा से धुआं छाया हुआ है.
इस समस्या से कैसे पाएं छुटकारा
मौसम के अंदर जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि प्रदूषण से बचने के लिए, घर के अंदर धुएं के प्रवेश को कम करने के लिए दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें. घर के अंदर हवा शुद्ध करने वाले पौधे लगाएं. इसके अलावा घर के अंदर या बच्चों या गर्भवती महिलाओं के पास धूम्रपान न करें. घर के अंदर की हवा को साफ करने के लिए एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें. कम से कम गाड़ी चलाने की कोशिश करें. पैदल चलें, साइकिल चलाए, सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें, या कारपूलिंग करें. प्रदूषण के प्रभाव को कम करने के लिए भरपूर मात्रा में पानी पिएं. योग और व्यायाम करने से आपका इम्यून सिस्टम मजबूत होता है और आप प्रदूषण के प्रभावों से बेहतर तरीके से लड़ सकते हैं.
Tags: Jaipur news, Latest upwind news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 10:41 IST