सार्वजनिक वाहनों से सफर करने के दौरान जो सबसे बड़ी दिक्कत आती है, वो ये है कि हम आराम से बैठ नहीं सकते हैं. भीड़ इतनी होती है कि वहां पर कई बार खड़े होकर सफर करना भी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में कुछ जुगाड़ू लोग ऐसा दिमाग लगाते हैं कि उनका रास्ता आराम से कट जाता है.
आमतौर पर ट्रेनों में भीड़ की शिकायत लोगों को होती है और वे वहां बैठने के जुगाड़ के लिए तरह-तरह के रास्ते ढूंढते रहते हैं. इस वक्त मुंबई की लोकल ट्रेन का ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. उनका जुगाड़ देखने के बाद आप मुस्कुरा पड़ेंगे कि उन्होंने बिना किसी को तकलीफ पहुंचाए किस तरह से अपना सफर पूरा कर लिया.
बैग से निकाली अपनी पर्सनल सीट
वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि शख्स ट्रेन में चढ़ता है और यहां मौजूद भीड़भाड़ को देखकर ज़रा भी परेशान नहीं होता. इसकी जगह वो अपने बैग से एक फोल्डिंग स्टूल निकालता है. उसे वो तसल्ली से ट्रेन के एक किनारे पर रखता है और उस पर बैठ जाता है. इस तरह उसका काम बिना किसी से लड़ाई-झगड़ा किए या फिर बिना किसी को परेशान किए निकल जाता है.
लोगों ने कहा- ‘बेहतरीन है आइडिया’
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर lokmattimesmedia के अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया गया है. इसे लाखों लोगों ने देखा और हज़ारों लोगों ने पसंद किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए बहुत से लोगों ने शख्स की तारीफ की है. एक यूज़र ने लिखा- इस तरह समस्या नहीं बल्कि समाधान पर काम होता है. वहीं एक अन्य यूज़र का कहना था- ये तो ठीक है लेकिन जनसंख्या कम करने पर काम होना चाहिए.
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 12:46 IST