/
/
/
Bihar Vidhan Sabha Winter Session: बिहार में कब तक बांध कुतरते रहेंगे चूहे? जब सदन में महिला MLA ने मंत्री जी से पूछा सवाल
पटना. बिहार की राजनीति में एक बार फिर से चूहे की एंट्री हो गयी है. दरअसल बिहार में कई बार ऐसे मामले आए हैं जब नेताओं और मंत्रियों ने चूहों से बांध को नुकसान होने की बात कही है. वहीं अब एक बार बिहार वैशाली से जुड़ा मामला सामने आया है, जहां चूहों से बांध को नुकसान होने की चर्चा होने लगी है. दरअसल वैशाली जिले में बांध को चूहे से नुकसान होने का मामला बुधवार को बिहार विधानसभा में चर्चा का विषय रहा.
बता दें, बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान वैशाली जिला के देसरी प्रखंड के चांदपुर से बिलटचैक स्लूईस गेट तक बने बांध की ऊंचाई कम होने और बिलटचैक से मुरौवतपुर तक बांध का विस्तार नहीं होने के संदर्भ में पूछे गये सवाल पर मंत्री विजय चौधरी ने सदन में जवाब दिया. दरअसल जब सदन में कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास ने बांध के विस्तार को लेकर सवाल पूछा तो इस दौरान मंत्री ललन सिंह ने जवाब दिया.
इस दौरान कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास ने मंत्री विजय चौधरी के जवाब पर चुटकी लेते हुए कहा कि बिहार सरकार बांध के मामलो में कब तक चुके का का बहाना बनाती रहेगी. बता दें, बिहार में पहले भी बांध के विस्तार या बांधों के टूटने के मामले में चूहे का जिक्र हो चुका है. ऐसे में पुराने मामले का जिक्र करते हुए विधायक प्रतिमा दास ने एक बार फिर से बिहार सरकार पर सवाल उठाए हैं.
Tags: Bihar quality today, Bihar politics, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 12:41 IST