ठंड में सहारा बने ताऊ देवी लाल वृद्धाश्रम.
Faridabad News: बाटा चौक पर लावारिस बुजुर्गों की स्थिति को देखकर समाजसेवियों ने वृद्धाश्रम का सहारा लिया। इन बुजुर्गों ...अधिक पढ़ें
- News18 Haryana
- Last Updated : November 27, 2024, 14:56 IST
फरीदाबाद. फरीदाबाद के बाटा चौक पर ठंड में लावारिस हालत में मिले दो बुजुर्गों को ताऊ देवी लाल वृद्धाश्रम में सहारा मिला.जानकारी के अनुसार, पैनल एडवोकेट रविंद्र गुप्ता और राजेंद्र प्रसाद गौतम ने आश्रम के संस्थापक किशन लाल बजाज को बुजुर्गों की स्थिति से अवगत कराया. बजाज और उनकी टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों को सुरक्षित वृद्धाश्रम में लाया.
बुजुर्गों की आपबीती
Local18 से बातचीत में दोनों बुजुर्गों ने अपनी दुखभरी कहानी साझा की. श्याम सुंदर, जो हरियाणा के पानीपत से हैं, ने बताया कि पारिवारिक कलह के कारण उनके बच्चों ने उन्हें घर से निकाल दिया. वे दो महीने से घर से बाहर हैं. श्याम ने कहा, मेरे छह बच्चे हैं, लेकिन कोई भी मुझे अपने साथ रखने को तैयार नहीं है. मेरी पत्नी बच्चों के साथ रहती है, पर उन्होंने मुझे घर से बाहर कर दिया.वहीं, दूसरे बुजुर्ग मुंशीलाल ने बताया कि वे बिहार के छपरा जिले के रहने वाले हैं और उनका कोई परिवार नहीं है. अकेलेपन और बेघर होने की वजह से वे बाटा चौक के नीचे रहने को मजबूर थे.
वृद्धाश्रम की सेवाएं
वृद्धाश्रम के संचालक किशन लाल बजाज ने बताया, हमने तुरंत इन दोनों बुजुर्गों को आश्रम में लाकर सुरक्षित रखा. 10-15 दिन इनके मानसिक स्थिति को समझने के बाद इनके परिवार का पता लगाने की कोशिश करेंगे. अगर परिवार नहीं मिला, तो इन्हें यहीं रखा जाएगा. बजाज ने यह भी बताया कि आश्रम में बुजुर्गों को हरसंभव सुविधा दी जाती है.
सेवा में समर्पित कर्मचारी
किरण शर्मा, जो पिछले चार वर्षों से आश्रम में सेवा दे रही हैं, ने कहा, किसी भी बच्चे को अपने माता-पिता के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए, जिससे उन्हें आश्रम का सहारा लेना पड़े. मां-बाप बच्चों का सहारा होते हैं, और बच्चे भी उनका सहारा बनें.ताऊ देवी लाल वृद्धाश्रम अपनी गाड़ी और टीम के माध्यम से लावारिस बुजुर्गों को ठंड और मुश्किल हालातों से बचाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है.
Edited by Anuj Singh
Tags: Faridabad News, Haryana news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 14:56 IST