Mandsaur News: महीनों से देखने को तरस रही थीं आंखें, मिलते ही निकल आए आंसू, रुला देगी मिलने-बिछड़ने की कहानी
/
/
/
Mandsaur News: महीनों से देखने को तरस रही थीं आंखें, मिलते ही निकल आए आंसू, रुला देगी मिलने-बिछड़ने की कहानी
मंदसौर. मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से सुकून भरी खबर है. यहां की सामाजिक संस्था ने घर से भटकी महिलाओं को महीनों बाद उनके घरवालों से मिलाया. इस दौरान भावुकता से भरा माहौल देखने लायक था. घरवाले महिलाओं को गले लगाकर भावुक हो गए. परिजनों ने अपने घर की सदस्यों से मिलते ही उन्हें गले लगा लिया. उन्हें माला भी पहनाई. दोनों महिलाएं मानसिक विक्षिप्त बताई जा रही है. यह सामाजिक संस्था अभी तक 42 महिलाओं का पुनर्वास करा चुकी है. इस मौके पर संस्था की प्रमुख ने कहा कि हम महिलाओं को अपनों से मिलवाने का माध्यम बनते हैं. इससे बड़ी कोई बात ही नहीं.
गौरतलब है कि, मंदसौर की विक्षिप्त महिला आश्रय घर संस्था मानसिक रूप से कमजोर और घर से भटकी हुई महिलाओं को उनके परिवार से मिलाती है. इसकी प्रमुख अनामिका जैन ने आज यानी 27 नवंबर को फिर दो महिलाओं को उनके घरवालों से मिलवाया. यह महिलाएं मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण घर से भटक गई थीं. भटकते-भटकते दोनों मंदसौर पहुंच गई थीं. समाजसेवी अनामिका जैन ने पहले उनका इलाज करवाया और फिर सोशल मीडिया, पुलिस और अन्य संचार साधनों के जरिये उनके घरवालों का पता लगवाया. घरवालों का पता चलते ही उन्होंने महिलाओं के बारे में उन्हें जानकारी दी. उसके बाद घरवाले आए और महिलाओं से मिले.
अभी भी बहुत करना बाकी- जैन
अनामिका जैन ने बताया कि एक महिला गुजरात के बड़ोदरा की और दूसरी मध्य प्रदेश के सुसनेर की रहने वाली है. इस पुनर्वास कार्यक्रम में विधायक विपिन जैन सहित समाज के अन्य लोग भी शामिल हुए. विधायक जैन ने अनामिका जैन की प्रशंसा की है. अनामिका जैन ने बताया कि अभी तक वे 42 महिलाओं का पुनर्वास कर चुकी हैं. आज दो महिलाओं को उनके घरवालों के सुपुर्द किया जा रहा है. आश्रम में अभी भी 20 महिलाएं और हैं. उनके घरवालों का फिलहाल कोई सुराग नहीं लग रहा.
Tags: Mandsaur news, Mp news
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 17:22 IST