/
/
/
Gaya News: बच्चों ने कंधे से उतारकर जैसे ही बोरी रखी कि हो गया ब्लास्ट, दिनदहाड़े विस्फोट से गया में मचा हड़कंप
गया. बिहार के गया के कोतवाली थाना क्षेत्र के तेल बीघा डोम टोली के पास कबाड़ी की दुकान के बाहर बम विस्फोट में दो बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए. जख्मी बच्चों को इलाज के लिए मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही एएसपी पीएन साहू सहित कोतवाली थाना के पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की. एफएसएल की टीम और बम निरोधक दस्ता की टीम भी मौके पर पहुंची तो तीसरा बम भी बरामद किया गया जिसे डिफ्यूज किया गया. हालांकि बम कम शक्तिशाली था, लेकिन इस तरह सरेआम बम बरामद होने से हड़कंप मच गया.
बता दें कि दो नाबालिग बच्चे सड़कों पर कूड़ा चुनने के बाद कबाड़ी की दुकान में बेचने के लिए पहुंचे थे, तभी बच्चों के पास रही बोरी में ही बम ब्लास्ट कर गया. इस दौरान दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, घटना के बाद सिटी एसपी सहित बम निरोधक की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच में जुटी जांच के दौरान तीसरा बम भी मिला. हालांकि, यह ज्यादा शक्तिशाली बम नहीं था.
कोतवाली थाना अध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि कम शक्तिशाली वाला यह बम था. प्रथमदृष्टया पता लग रहा है कि दीपावली वाला बारूद इसमें भरा हुआ था. फिलहाल जांच की जा रही है. बता दे कि घायल बच्चे का नाम लक्ष्मण और बादल है जो आसपास के क्षेत्र में सड़क किनारे कूड़े कचरे को उठाकर कबाड़ी की दुकान में बेचने का काम करता था. इसी दौरान दोनों बच्चे बोरो में कचरे को भरकर कबाड़ी दुकान में बेचने के लिए पहुंचा था तभी जमीन पर बोरी रखते ही उसमें ब्लास्ट हो गया.
वहीं, एएसपी पीएन साहू ने बताया कि मौके पर जांच की गई तो घटना स्थल पर किसी प्रकार का अन्य विस्फोटक सामान देखने को नहीं मिला. फिलहाल एफएसएल की टीम और बम निरोधक दस्ता की टीम जांच कर रही है वहीं, घायल बच्चे का इलाज मगध मेडिकल अस्पताल में किया जा रहा है.
Tags: Bihar transgression news, Bihar News, Bomb Blast
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 17:18 IST