भागलपुर. बढ़ती शीतलहरी के बीच जिले के मौसम में भारी बदलाव देखने को मिल रहा है. इस हफ्ते जिले में ठंड और बढ़ेगी. न्यूनतम पारा 16 डिग्री तक रहने की संभावना है. इससे ठंडा का एहसास अधिक होगा. अधिक ठंड की वजह से अब दिनभर लोग ऊनी वस्त्र पहन रहे हैं. अभी दोपहर में धूप से गर्मी का एहसास हो रहा है तो वहीं शाम होते ही फिर ठंड भी लगने लगती है. खास कर शाम होते ही हाथ पैर में कनकनी का एहसास होना शुरू हो गया है. ट्रेवल करने पर ठंड और अधिक बढ़ जा रही है. बदलते मौसम में हेल्थ का ध्यान रखना सबसे जरूरी होता है. वहीं अब पछुआ हवा बहने से भी ठिठुरन ज्यादा हो गई है.
दोपहर तक कोहरा छाए रहने की उम्मीद
आपको बता दें कि इस हफ्ते से जिले के मौसम में और गिरावट देखने को मिलेगा. मौसम वैज्ञानिक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस हफ्ते से कोहरा भी अधिक गिरने वाला है. इससे कनकनी बढ़ने की संभवाना है. तापमान में गिरावट आने लगी है, तेज हवा ठंड बढ़ाएगी. अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री तक रहने की संभावना है तो वहीं न्यूनतम तापमान 16 डिग्री तक रह सकती है. दोपहर तक कोहरा छाए रहने की संभवाना है. बदलते मौसम में हेल्थ का सबसे अधिक ध्यान रखना बहुत ज्यादा जरूरी है.
भागलपुर की हवा कैसी है
धीरे-धीरे शहर की हवा खराब हो रही है. कहीं पर हवा की गुणवत्ता 278 है तो कही 300 के करीब पहुंच गया है. कचहरी चौक का AQI 278 तो मायागंज का AQI 300 के करीब चला गया है. यह स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक है, दोनो ऑरेंज जॉन में है. नमी अधिक रहने के कारण धूल कण नीचे ही घूमते रहते हैं. इसलिए हवा की गुणवत्ता बिगड़ रही है. ऐसे में मास्क का प्रयोग बहुत जरूरी है इससे सेहत पर असर पड़ने की संभवाना कम है. ठंड बढ़ने के साथ ही प्रदूषण का स्तर भी बढ़ने से AQI 300 के पार रेड ज़ोन में चला जाता है.
खेती में इन बातों का रखें ध्यान
वहीं मौसम वैज्ञानिक की माने तो खेत में तैयार मक्का व धान की फसल की कटाई के बाद दो से तीन दिन जरूर सूखने दें. उसकी नमी खत्म होने के बाद ही फसल को तैयार करें. खड़ी फसल में अभी कीट की संभवाना बढ़ जाती है इसलिए इसका विशेष ख्याल रखें. इससे फसल लंबे समय तक सुरक्षित रहेगा.
फसल बुआई के लिए सही समय
वहीं मौसम वैज्ञानिक की मानें तो यह मौसम कई तरह की खेती के लिए अनुकूल है. इस मौसम में चना, आलू, गेंहू समेत सभी फसल की बुआई कर सकते हैं.
Tags: Air Pollution AQI Level, Bhagalpur news, Local18, Pollution AQI Level, Winter season
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 17:17 IST