Horoscope 28 November: शुरू करना चाहते हैं खुद का बिजनेस, तो राशि के मुताबिक करें काम, बुलंद होंगे आपके सितारे
/
/
/
Horoscope 28 November: शुरू करना चाहते हैं खुद का बिजनेस, तो राशि के मुताबिक करें काम, बुलंद होंगे आपके सितारे
राशिफल 28 नवंबर
दरभंगा: यदि आप भी खुद का व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो राशि के हिसाब से जानें क्या कहना है ज्योतिषाचार्य का और किन व्यापार के लिए आपकी राशि के सितारे चमक रहे हैं और किस व्यापार के लिए मध्य है. इस पर विशेष जानकारी देते हुए कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर कुणाल कुमार झा ने सब कुछ बताया.
मेष राशि: मेष राशि वालों के लिए 28 नवंबर 2024 से खुद का व्यापार शुरू करने के लिए शुभ समय शुरू हो रहा है. इस राशि के जातकों के लिए लड़कियों से संबंधित साथ में मकान और बगीचा से जुड़ी व्यापार उत्तम रहेगा. मेष राशि के जातकों के लिए खुद के व्यापार को शुरू करने का 14 दिसंबर 2024 तक का उत्तम समय है. इस अवधि में मेष राशि के जातकों को अपना व्यापार की शुरुआत करने का उत्तम समय है.
वृष राशि: वृष राशि वालों के लिए 28 नवंबर 2024 से 18 अप्रैल 2025 तक का समय उत्तम है. इन राशि के जातकों के लिए कृषि, शिक्षा, राजनीतिक, खाद्यान्न, खनिज से संबंधित व्यापार उत्तम होगा.
मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों के लिए 28 नवंबर 2024 से 18 अप्रैल 2025 तक का समय है इसमें शनि की साढ़ेसाती चल रही है इसलिए व्यापार और राजनीतिक दोनों क्षेत्रों में बाधा कारक है. इसके उपाय शांति के लिए मंगल व्रत और दुर्गा सप्तशती का पाठ और सुंदरकांड का पाठ करना शुभप्रद होगा.
कर्क राशि: कर्क राशि वालों के लिए भी शनि की साढ़ेसाती चल रही है इसके जातक को शिक्षा, व्यापार, कृषि से संबंधित क्षेत्र में राजनीतिक क्षेत्र में भी बाधा कारक है. आंशिक सफलता मिलेगी इसमें राहु की उपासना लाभप्रद होगा मंगल व्रत और चतुर्थ अध्याय दुर्गा पाठ करना लाभदायक होगा.
सिंह राशि: सिंह राशि वालों के लिए भी साढ़ेसाती चल रही है कृषि, शिक्षा, उद्योग, राजनीतिक क्षेत्र में भी बाधा कारक योग बन रहा है. इसमें इस राशि के जातकों को राहु और केतु की उपासना करना चाहिए, मंगलवार का व्रत करना चाहिए वाल्मिकीकृत रामायण का पाठ करना चाहिए और दुर्गा सप्तशती के चौथे अध्याय का पाठ करना लाभप्रद होगा.
कन्या राशि: कन्या राशि वालों के लिए यह वर्ष शुभ दायक है इसमें शिक्षा से संबंधित व्यवसाय कृषि से संबंधित और राजनीतिक क्षेत्र में भी सफलता प्राप्त होगी. परंतु इस राशि के जातकों के लिए शनि की उपासना लाभदायक होगा साथ में मंगल व्रत भी.
तुला राशि: तुला राशि वालों के लिए वर्ष मिश्रित फलों को देगी. इसमें पारिवारिक सुख शामिल है. लेकिन व्यापार के क्षेत्र में बात करें तो कृषि और शिक्षा के क्षेत्र में उद्योग करना बाधा कारक है. इस राशि के जातक को केतु की उपासना और मंगल व्रत करना लाभदायक है.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वालों के लिए भी यह वर्ष मिश्रित फलाफल कारक है. इस राशि के जातकों को प्रशासन से संबंधित राजनीति से संबंधित शिक्षा से संबंधित व्यापार में सफलता मिलेगी. इस राशि के जातक को राहु की उपासना करना लाभकारी होगा. मंगल का पाठ और दुर्गा सप्तशती के चतुर्थ अध्याय का पाठ और वाल्मिकीकृत रामायण के सुंदरकांड का पाठ करना कल्याण कारक होगा.
धनु राशि: वालों के लिए यह वर्ष सुप्रदा है इस जातक के लिए शिक्षा से संबंधित व्यापार कृषि से संबंधित व्यापार और राज्य नीति से संबंधित नवीन कार्य आरंभ में सफलता मिलेगी. इस राशि के जातक के लिए 18 /4/25 के बाद शनि की उपासना लाभप्रद होगा.
मकर राशि: मकर राशि वालों के लिए 18/4/2025 तक शनि की साढ़ेसाती रहेगी इस राशि के जातकों के लिए कृषि उद्योग व्यापार शिक्षा से संबंधित व्यापार में विलंब से लाभ कारक स्थिति होगी. इस राशि के जातक के लिए 29/6/2025 के बाद राहु केतु की उपासना और रवि व्रत अनुनना, मंगल व्रत और दुर्गा सप्तशती के चतुर्थ अध्याय का पाठ करना लाभप्रद होगा.
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों के लिए शनि की साढ़ेसाती चल रही है. इस राशि के जातकों को व्यापार के क्षेत्र में विलंब से आंशिक लाभ प्राप्त होगी. इस राशि के जातक के लिए भी यह वर्ष शुभप्रद नहीं है. राजनीतिक क्षेत्र में और व्यापार के क्षेत्र में जो अपनी पूंजी का निवेश करेंगे उसमें विलंब से लाभ मिलेगा. इस राशि के जातक को मंगल व्रत और दुर्गा सप्तशती का चतुर्थ अध्याय का पाठ शनि पूजन तीन तेल से हनुमत दीपदान पीपल वृक्ष का पूजन काला, कंबल, छाता, जूता, लोहा तमाम चीजों का दान और हनुमान चालीसा का पाठ शिव पूजन करना चाहिए.
मीन राशि: मीन राशि के जातकों के लिए भी शनि की साढ़ेसाती चल रही है इसमें राजनीतिक क्षेत्र में हो या किसी और क्षेत्र में कार्य वो बाधा कारक है. विलंब से सफलता मिलेगी. इस राशि के जातकों को बढ़ा के बाद विलंब से सफलता मिलेगी.
Tags: Bihar News, Darbhanga news, Horoscope Today, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 17:19 IST