धनबाद. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए धनबाद-जम्मतवी स्पेशल ट्रेन के परिचालन को विस्तार देने का निर्णय लिया है. शादी-विवाह के मौसम में बढ़ती यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. ट्रेन संख्या 03309 धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल अब 31 दिसंबर तक चलेगी, जबकि ट्रेन संख्या 03310 जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल का परिचालन 1 जनवरी 2025 तक होगा. रेलवे ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है.
यह ट्रेन कोडरमा, गया, डीडीयू, प्रयागराज और दिल्ली होते हुए जम्मूतवी तक जाएगी, जिससे यात्रियों को आरामदायक सफर की सुविधा मिलेगी.धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन (03309) सप्ताह में दो दिन, मंगलवार और शनिवार को धनबाद से रवाना होगी. वहीं, जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल ट्रेन (03310) प्रत्येक बुधवार और रविवार को जम्मूतवी से चलायी जाएगी. ट्रेन का समय और ठहराव पहले की तरह ही रहेगा, जोकि यात्रियों के लिए बेहद सुविधाजनक है.
शादी-विवाह के इस सीजन में ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है. ऐसे में रेलवे ने धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल के फेरे बढ़ाकर यात्रियों को राहत देने का प्रयास किया है. इस ट्रेन के परिचालन में विस्तार से झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर के यात्रियों को सीधा फायदा होगा. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर जाने वाले यात्रियों को भी एक अतिरिक्त विकल्प मिलेगा.
यात्रियों के लिए बड़ी राहत
रेलवे द्वारा विशेष ट्रेनों के संचालन में विस्तार का यह निर्णय यात्रियों के लिए बड़ी राहत है. धनबाद, कोडरमा और गया के यात्रियों को विशेष रूप से लाभ होगा, क्योंकि ये स्टेशन शादी-विवाह के मौसम में यात्रियों के मुख्य पड़ाव होते हैं.रेलवे का यह कदम यात्रियों के सफर को और बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि टिकट की उपलब्धता और समय सारणी की जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी आरक्षण केंद्र से संपर्क करें.
Editer-Anuj Singh
Tags: Dhanbad news, Indian Railway news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Railway Alert
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 12:41 IST