इस विवाद में तीन व्यापारी घायल हुए.
देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सबसे व्यस्त रहने वाले पलटन बाजार में पगड़ी बांधने को लेकर हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दुकानदार और युवकों के बीच कहासुनी और हाथापाई साफ देखी जा सकती है. इस विवाद में तीन व्यापारी घायल हुए हैं, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. मिली जानकारी के अनुसार, पगड़ी बांधने के रेट को लेकर कुछ युवकों और एक दुकानदार के बीच विवाद शुरू हुआ. युवकों का आरोप था कि दुकानदार ने तय रेट से ज्यादा की मांग की, जिससे विवाद बढ़ गया.
मामला इतना गरमाया कि दोनों पक्षों के बीच हाथापाई होने लगी. घटनास्थल के पास में लगे सीसीटीवी कैमरे ने पूरी घटना को कैद कर लिया, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, कहासुनी के बाद युवक अचानक मौके से चले गए और कुछ अन्य युवकों को लेकर वापस आए. इस दौरान उन्होंने पास की एक दुकान से कुछ सामान उठाकर दुकानदार पर हमला कर दिया.
दुकानदारों ने किया पुलिस स्टेशन का घेराव
मारपीट की घटना से नाराज व्यापारियों ने कोतवाली पहुंचकर घेराव किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि पुलिस ने युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. घटना में तलवार लहराने की जो बातें सामने आई थी, असल में वो पास की दुकान से ली गईं खिलौनों वाली तलवारें थीं.
9 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विवाद शांत कराया और अब मामले की जांच शुरू कर दी है. एसएसपी ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. स्थानीय लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं और बाजार में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग कर रहे हैं. इस मामले में अब तक दो लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, जबकि 9 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक, जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Tags: Dehradun news, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 15:23 IST