तस्वीर
दीपक पांडेय/खरगोन.मध्य प्रदेश की अयोध्या में होने वाले श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. भगवान के विवाह में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्रिकाएं बांटने का क्रम जारी है. तो वहीं दूसरी ओर महिलाएं राम-सीता सहित राम दरबार के लिए पोशाक तैयार करने में जुटी है. दरअसल, खरगोन की धार्मिक नगरी मंडलेश्वर में 4 दिसंबर से 6 दिसंबर तक श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव मनाया जाएगा.
बता दें कि, यहां नर्मदा नदी किनारे स्थित 300 साल पुराने पेशवा कालीन प्राचीन जूना श्रीराम मंदिर में मिथिला, अयोध्या ओर ओरछा की तर्ज पर विगत 4 वर्षों से श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव रामानंद परंपरा से मनाया जा रहा है. खास बात यें है कि, हर साल भगवान के वस्त्र नगर की महिलाएं स्वयं के खर्चे पर तैयार करती है और भगवान के लिए मंदिर समिति को भेंट करती है.
इंदौर से मंगाया खास तरह का कपड़ा
भगवान के लिए पोशाक तैयार करने वाली अर्चना पाटीदार और रानी अग्रवाल ने बताया कि, राम-जानकी सहित राम दरबार की पोषक तैयार करने में करीब एक महीने का समय लगता है. रोजाना थोड़ा थोड़ा समय वस्त्र निर्माण में देते है. भगवान की पोशाक के लिए इंदौर से खास तरह कपड़ा और सामग्री लाई जाती है. इसमें सिल्क, वेलवेट जैसे कपड़े शामिल है. मशीन पर ड्रेस तैयार करते है, फिर हाथो से मोतियों को पिरोते है. राम जानकी और दरबार के लिए 5 पोशाक बनाते है, जो एक बार पहनी जाती है. तीन दिनों के लिए 15 पोशाक बनाई जाएगी. इसमें लग्न की पोशाक विशेष है. जो करीब 10 से 12 हजार रूपये तैयार होती है. इसमें श्रृंगार सामग्री भी शामिल है.
निकलेगी पोशाक यात्रा
अर्चना पाटीदार ने यह भी बताया कि, इस काम के लिए मेहनताना नहीं लेते. इस साल भगवान की पोशाक रानी अग्रवाल की ओर से मंदिर को भेंट की जा रही है. पोषक तैयार करने में करीब 5 महिलाएं जुटी है. हल्दी, मंडप और लग्न की पोशाक शामिल है, जिसे विधि विधान से पहनाया जाएगा. हालांकि, विवाह के प्रारंभ होने के पहले नगर में पोषक यात्रा भी निकाली जाएगी.
FIRST PUBLISHED :
November 27, 2024, 15:25 IST