Samsung Galaxy S23 के 256GB वाले वेरिएंट की कीमत में एक बार फिर से बड़ा प्राइस कट हुआ है। सैमसंग का यह फ्लैगशिप फोन MRP से 50,000 रुपये से भी ज्यादा सस्ते में मिल रहा है। सैमसंग ने अपने इस स्मार्टफोन को 2023 में लॉन्च किया था। पिछले महीने चल रहे रिपब्लिक डे सेल में इस फोन की कीमत घटाई गई थी। सेल खत्म होने के बाद एक बार फिर से फोन की कीमत में बड़ा प्राइस कट हुआ है। सैमसंग का यह फोन दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में आता है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत में यह प्राइस कट किया गया है।
बड़ा प्राइस कट
ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर सैमसंग के फ्लैगशिप फोन का 256GB वाला वेरिएंट अब महज 48,699 रुपये की कीमत में मिल रहा है। इस फोन की लिस्ट प्राइस 95,999 रुपये है। सैमसंग ने 2023 में इस फोन को 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। यह वाला वेरिएंट 89,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। इस बंपर प्राइस कट के अलावा सैमसंग के इस फोन की खरीद पर 2,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। इस तरह से फोन की खरीद पर कुल 50,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।
Samsung Galaxy S23 के फीचर्स
Samsung के इस फ्लैगशिप फोन में 6.1 इंच की डायनेमिक एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले में HDR10+ का सपोर्ट मिलेगा। इसमें 1750 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी गई है। यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, जिसकी वजह से पानी और धूल-मिट्टी में भी यह खराब नहीं होता है।
सैमसंग का यह फोन Android 13 पर काम करता है। कंपनी इसमें लेटेस्ट Android 15 का अपडेट हाल ही में जारी किया है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है। इस फोन में 8GB रैम के साथ 512GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।
इस स्मार्टफोन में 3,900mAh की बैटरी के साथ 25W वायर्ड के साथ-साथ वायरलेस चार्जिंग भी दी गई है। इस फोन में 50MP का मेन और 10MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। इसके साथ 12MP का तीसरा कैमरा भी मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें - iPhone 16, Galaxy S24 Ultra नहीं, इस Smartphone ने उड़ाया गर्दा, बना सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन