Shashi Ruia death: नहीं रहे एस्सार ग्रुप के को-फाउंडर शशि रुइया, भाई के साथ मिल खड़ा किया अरबों रुपयों का कारोबार
/
/
/
Shashi Ruia death: नहीं रहे एस्सार ग्रुप के को-फाउंडर शशि रुइया, भाई के साथ मिल खड़ा किया अरबों रुपयों का कारोबार
नई दिल्ली. एस्सार ग्रुप के सह-संस्थापक शशि रुइया का निधन हो गया है. वे 80 साल के थे. रुइया के पार्थिव शरीर को प्रार्थना और श्रद्धांजलि के लिए वालकेश्वर के बाणगंगा में रखा जाएगा. अंतिम संस्कार यात्रा रुइया हाउस से शाम 4 बजे हिंदू वर्ली श्मशान के लिए निकलेगी. एस्सार समूह ने बयान जारी कर बयान में कंपनी की वैश्विक स्थिति में शशि रुइया के योगदान को याद किया और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. शशि रुइया ने 1965 में अपने पिता नंद किशोर रुइया के मार्गदर्शन में व्यापार शुरू किया था. 1969 में शशि ने भाई रवि रुइया के साथ एस्सार ग्रुप की स्थापना की थी.
शशि रुइया फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) के मैनेजिंक कमेटी में शामिल थे. इसके अलावा वो इंडो यूएस ज्वाइंट बिजनेस काउंसिल के भी चेयरमैन थे.रुइया इंडियन नेशनल शिपओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके थे. शशि रुईया प्राइम मिनिस्टर इंडिया यूएस सीईओ फोरम और इंडिया जापान बिजनेस काउंसिल के भी सीईओ रहे.
खबर अपडेट हो रही है…
Tags: Business news, High nett worthy individuals
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 10:21 IST