हाइलाइट्स
यूपी उपचुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी और सहयोगी को बढ़त अलग-अलग एग्जिट पोल में भी बीजेपी सपा से आगे दिख रही है यूपी उपचुनाव के परिणाम का इन्तजार है जो 23 नवंबर को आएगा
UP Upchunav Exit canvass Result: वैसे तो उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा उपचुनावों पर बुधवार को मतदान हुआ, लेकिन जिस तरह से समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच सोशल मीडिया पर वार-पलटवार का दौर शुरू हुआ, ऐसा लगा कि विधानसभा या फिर लोकसभा का चुनाव है. इस उपचुनाव से सरकार की सेहत पर तप प्रभाव तो नहीं पड़ता लेकिन, आरोप-प्रत्यारोप के बीच निर्वाचन आयोग की तरफ से कार्रवाई भी की गई, लेकिन समाजवादी पार्टी संतुष्ट नहीं है. सपा प्रवक्ता कार्यकर्ता मनोज सिंह काका ने कहा कि लाख बेइमानी के बाद भी समाजवादी पार्टी सभी जीत रही है.
समाजवादी पार्टी ने कहा कि चाहे बीजेपी जितनी भी कोशिश कर ले, सभी 9 सीट पर सपा जीत रही है. मनोज सिंह काका ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कोर्ट और चुनाव आयोग से सख्त कार्रवाई की मांग की है. इन सब के बीच तमाम एग्जिट पोल भी आये हैं. कोई बीजेपी को 7 सीट, 6 सीट या फिर 5-4 की लड़ाई बता रहा है. लेकिन अहम बात यह है कि कौन कितनी सीट पर जीत रहा है. सबसे पहले अलग-अलग एजेंसी के एग्जिट पोल के बारे में जानते हैं.
एग्जिट पोल का यह है दावा
मैट्रीज के मुताबिक यूपी के 9 सीटों में से बीजेपी के खाते में 7 और सपा की झोली में दो सीट जाती दिख रही है. मतलब साफ है कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद मुख्यमंत्री योगी वापसी करते दिख रहे हैं. क्योंकि 2022 के विधानसभा उपचुनाव में इन 9 सीटों में से सपा के पास 4 और बीजेपी व सहयोगी के पास 5 सीट थी. सपा के पास करहल, कटेहरी, सीसामऊ, कुंदरकी सीट थी. मीरापुर सीट रालोद के पास थी जो कि सपा गठबंधन में शामिल थी लेकिन इस बार NDA में है. वहीं बीजेपी के पास फूलपुर, खैर, गाजियाबाद और मझवां, सीट थी.
कौन सी सीट सपा की मिल रही
मैट्रीज के एग्जिट पोल के मुताबिक करहल और सीसामऊ में सापा को जीत मिल सकती है. बाकी के 9 सीटों पर बीजेपी और उसके सहयोगी के खाते में जा सकती है. वहीं टाइम्स नाउ-जेवीसी एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी की अगुवाई वाली NDA को 6 तो सपा गठबंधन को 3 सीट मिल सकती है. सपा करहल, सीसामऊ और कुंदरकी सीट पर कब्ज़ा जमा सकती है. हालांकि जी न्यूज़ का एग्जिट पोल अलग ही दावा कर रहा है. जी न्यूज़ के मुताबिक NDA 5 और इंडिया गठबंधन के खाते में 4 सीट जाती दिख रही है.
Tags: Assembly by election, Lucknow news
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 20:10 IST