अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या में पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के ” देखो अपना देश- पीपल्स चॉइस 2024″ के तहत उत्तर प्रदेश पर्यटन महाअभियान की शुरुआत की है. 25 नवंबर 2024 तक चलने वाले इस अभियान में आम लोगों से लेकर जनप्रतिनिधि और अफसर राज्य में स्थित अपने पसंदीदा पर्यटन स्थल को वोट देंगे. साथ ही सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेकर पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं. महाभियान में सबसे अधिक योगदान देने वाले को आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश विश्व पर्यटन के मानचित्र पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रहा है. साल 2023 में यहां 48 करोड़ से अधिक पर्यटक आए थे. यानी जितनी यहां की आबादी है उससे लगभग दोगुना पर्यटकों की संख्या है. आंकड़ें बताते हैं कि प्रभु श्रीराम, श्रीकृष्ण और भगवान बुद्ध की यह धरती देश में सबसे अधिक घरेलू पर्यटकों को आकर्षित करती है. विदेशी पर्यटकों के आगमन में यह उपलब्धि हासिल करने के निरंतर प्रयास किया जा रहा है. पर्यटकों को विशिष्ट अनुभव प्रदान करने के लिए पर्यटन स्थलों, सड़क के किनारे होटल, ढाबे, वैवाहिक स्थलों आदि में सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. इसके साथ ही कनेक्टिविटी पर तीव्र गति से कार्य हो रहा है.
करना होगा ये काम
इस महाभियान के तहत 25 नवंबर तक विद्यार्थी, युवा पर्यटन क्लब के सदस्य, शिक्षक, अधिकारी, सभी जनप्रतिनिधि क्यूआर कोड स्कैन कर पोर्टल पर फॉर्म भर कर अपने पसंदीदा पर्यटन आकर्षण को बताएंगे. इसके साथ ही हाल में किस पर्यटन स्थल पर गए थे या कहां घूमने की योजना बना रहे हैं इसी तरह अन्य सूचनाएं दर्ज करनी होंगी. क्यूआर के अलावा सीधे https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSf2E3p3XuVhzTRCyVmcqW04QU9V5aXA2D6TnvuTqk5mNsVU3w/viewform पर फार्म भर कर अपने पसंदीदा पर्यटन आकर्षण को बता सकते हैं. प्रत्येक जिले के प्रमुख स्थलों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए जा रहे है. यहां सेल्फी लेकर क्यूआर कोड के माध्यम से फोटो और रील्स अपलोड कर सकते हैं. महाभियान में सबसे अधिक योगदान देने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा
Tags: Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 21:17 IST