Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:January 24, 2025, 19:46 IST
UPSC CSAT में सफलता पाने के लिए रांची के मैथ्स एक्सपर्ट आदित्य का कहना है कि परसेंटेज, प्रॉफिट एंड लॉस, डिटर्मिनेशन और डाटा इंटरप्रिटेशन जैसे महत्वपूर्ण चैप्टर्स पर मजबूत पकड़ बनाएं. इन टॉपिक्स से 10-15 सवाल आस...और पढ़ें
UPSC CSAT के लिए सिर्फ मैथ्स के इन चैप्टरों पर कर ले कमांड तो क्वालिफाई करना एकद
रांची: यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए सीसैट को क्वालीफाई करना एक बहुत बड़ी चुनौती होती है. सीसैट क्वालीफाई करना बहुत जरूरी होता है. अन्यथा आपका जीएस पेपर भी बेकार चला जाएगा. कई बार तो ऐसा होता है कि बच्चे जीएस पेपर निकाल लेते हैं. लेकिन सीसैट की वजह से प्रीलिम्स नहीं निकल पाते. ऐसे में मैथ्स के इन बातों में अगर ध्यान रख लें तो आसानी से सीसैट क्वालीफाई कर लेंगे.
रांची के जाने- माने मैथ्स एक्सपर्ट आदित्य का कहना है कि सीसैट की तैयारी के लिए एनसीईआरटी के साथ एक- दो अन्य किताबों का अभ्यास करना जरूरी है. अगर आप परसेंटेज, प्रॉफिट एंड लॉस, डिटर्मिनेशन और डाटा इंटरप्रिटेशन जैसे चैप्टर्स पर अच्छी पकड़ बना लेते हैं तो आप 10-15 सवाल आसानी से हल कर सकते हैं. इससे सीसैट क्वालीफाई करने के 50-60% अंक आप इन टॉपिक्स से ही हासिल कर सकते हैं.
इन बातों का रखें ख्याल
• सीसैट की तैयारी के लिए सबसे पहले NCRT की कक्षा 6 से 10 तक की किताबों का अभ्यास करें. हर चैप्टर को कम से कम 10-15 बार हल करें. इससे आपका फाउंडेशन बेहद मजबूत हो जाएगा और बेसिक कॉन्सेप्ट्स क्लियर होंगे.
• इसके बाद अरिहंत पब्लिकेशन की बुक लें. इसमें चैप्टर-वाइज सभी मैथ के सवाल दिए गए हैं. हर चैप्टर से 20-25 सवाल सॉल्व करें. यह प्रैक्टिस आपके बेसिक के साथ-साथ एडवांस लेवल के सवालों पर भी आपकी पकड़ मजबूत बनाएगी.
• प्रॉफिट एंड लॉस, परसेंटेज, डाटा इंटरप्रिटेशन, लीनियर प्रोग्रामिंग और प्रोबेबिलिटी जैसे चैप्टर्स पर खास ध्यान दें. इनसे मैथ्स के 10-15 सवाल डायरेक्ट पूछे जाते हैं. इन टॉपिक्स पर अच्छा अभ्यास करके आप सीसैट में क्वालीफाई के 50% अंक आसानी से स्कोर कर सकते हैं.
• प्रैक्टिस के दौरान हर सवाल के लिए 3 मिनट का टाइमर सेट करें. अगर सवाल हल नहीं होता है तो ज्यादा समय बर्बाद न करें और अगले सवाल पर बढ़ें. इससे आपकी स्पीड और टाइम मैनेजमेंट दोनों बेहतर होंगे.
• जब आपको लगे कि बेसिक और एडवांस कॉन्सेप्ट्स पूरी तरह क्लियर हो गए हैं, तो मॉक टेस्ट देना शुरू करें. कम से कम 15-20 मॉक टेस्ट हल करें. इसके साथ ही, पिछले 10 साल के यूपीएससी प्रीलिम्स पेपर जरूर हल करें. इससे आपको परीक्षा का फॉर्मेट और पैटर्न समझने में मदद मिलेगी.
• अगर आप उपरोक्त सभी स्टेप्स का सही तरीके से पालन करते हैं, तो सीसैट को क्वालीफाई करना आपके लिए मुश्किल नहीं होगा. मैथ्स की अच्छी पकड़ से आप इस परीक्षा को आसानी से पास कर लेंगे.
Location :
Ranchi,Jharkhand
First Published :
January 24, 2025, 19:46 IST