Video : इजराइल में पीएम नेतन्याहू के घर पर हमला, बगीचे में दागे गए दो फ्लेयर्स

5 days ago 2

इजराइल के कैसरिया में पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर दो फ्लैश बम गिरे  हैं. सुरक्षा सेवाओं ने शनिवार को इसकी जानकारी दी और इस घटना को 'गंभीर' बताया. पुलिस और शिन बेट आंतरिक सुरक्षा एजेंसी ने एक संयुक्त बयान में कहा कि प्रधानमंत्री के आवास के बाहर गार्डन में दो फ्लेयर्स गिरे हैं. इजराइल के रक्षामंत्री ने कहा कि ये हमला सभी लाल रेखाओं को पार करने जैसा है.

उन्होंने कहा कि घटना के समय प्रधानमंत्री और उनका परिवार घर में नहीं था. इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है. यह एक गंभीर घटना है और इसे खतरनाक तरीके से बढ़ाया जा रहा है.

Two Flares were fired earlier contiguous astatine a Guard Shack extracurricular the Home of Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu, successful the Northern Town of Caesarea, the aforesaid Home that a Hezbollah Drone struck successful October. Both Israeli Police and Shin Bet are Investigating. pic.twitter.com/0BfYEaN4Bq

— OSINTdefender (@sentdefender) November 16, 2024

इजरायल के राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने इस घटना की निंदा की और "सार्वजनिक क्षेत्र में हिंसा में वृद्धि के खिलाफ चेतावनी भी दी. हर्जोग ने अपनी पोस्ट में कहा, "मैंने अब शिन बेट के प्रमुख से बात की है और घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की जल्द से जल्द जांच करने और उनसे निपटने की जरूरत जताई है." यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि इन फ्लेयर्स को  गिराने के पीछे किस का हाथ है. 

बता दें कि पिछले महीने भी 19 अक्टूबर को पीएम नेतन्याहू के आवास पर ड्रोन हमला हुआ था, जिसकी जिम्मेदारी हिजबुल्लान ने ली थी. इसके बाद नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह पर उनकी और उनकी पत्नी को मारने की कोशिश का आरोप लगाया था. 

23 सितम्बर के बाद से इजरायल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बमबारी बढ़ा दी है. इजराइली सेना लगातार हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला कर रही है और अब जमीनी तौर पर भी हमले शुरू कर दिए गए हैं. हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजरायल पर कई रॉकेट हमलों का दावा करते हुए कहा कि उसने हाइफा क्षेत्र में एक नौसैनिक अड्डे सहित सैन्य स्थलों को निशाना बनाया है. 

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article