Rishabh Pant vs Nathan Lyon: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल का सबब बन गए हैं। जब भारत का टॉप आर्डर बुरी तरह से फ्लॉप हो गया तो ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों के सामने ऋषभ पंत ने मोर्चा संभाला। वे टीम को संकट से उबारने की कोशिश कर रहे हैं। मजेदार बात ये है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच हो और दोनों टीमों के प्लेयर्स के बीच मैदान पर बात ना हो, ऐसा होता नहीं है। इस बार भी ऐसा ही कुछ देखने के लिए मिला। ऋषभ पंत को नाथन लॉयन ने कुछ डिस्टर्ब करने की कोशिश की, लेकिन इसके बाद भी पंत रन बनाते ही रहे। लॉयन ने पंत से आईपीएल ऑक्शन को लेकर बात की थी, जिसका जवाब भी उन्हें मिला।
टीम इंडिया का टॉप आर्डर फेल
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज आज से हो गया है। पर्थ में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि भारत की सलामी जोड़ी कुछ खास नहीं कर सकी। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल जल्द ही आउट होकर पवेलियन लौट गए। टीम को बड़ा झटका उस वक्त लगा, जब विराट कोहली भी सस्ते में आउट हो गए। लेकिन पंत कुछ और ही सोच कर आए थे। जब टीम प्रेशर में थी, जब पंत ने संभल कर खेला, लेकिन जैसे ही लगा कि अब पिच बल्लेबाजी के लिए ठीक हो गई है, पंत ने अपने अंदाज में बल्लेबाजी शुरू कर दी, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जाते हैं।
आईपीएल को लेकर हुई पंत और लॉयन के बीच बात
इस दौरान जब ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे थे और क्रीज पर थे, इसी दौरान ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लॉयन उनके पास आए और आईपीएल ऑक्शन की बात छेड़ दी। नाथन लॉयन ने पंत से पूछा कि वे इस बार के आईपीएल ऑक्शन में किस टीम में जा रहे हैं। पंत ने भी उनका जवाब दिया और तुरंत कहा कि उन्हें इस बारे में कोई आइडिया नहीं है, यानी नो आइडिया। इसके बाद दोनों खिलाड़ी अपने अपने मोर्चे पर चले गए। पंत इस बार अपनी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स से रिलीज हो गए हैं और इस बार की नीलामी में नजर आएंगे। इस बीच उन्हें मार्की प्लेयर्स की लिस्ट में रखा गया है। ऐसे में सभी टीमें उन पर दांव लगाती हुई नजर आ सकती हैं। यानी उनकी डिमांड काफी ज्यादा रहेगी, लेकिन वे किस टमी में जाएंगे, ये बात तो उसी दिन तय होगी।
हर्षित राणा और नितीश कुमार रेड्डी ने किया डेब्यू
इस बीच टीम इंडिया की बात अगर करें तो भारतीय टीम की ओर से दो खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला। पिछले लंबे अर्से से टीम इंडिया के साथ ट्रेवल कर रहे हर्षित राणा को आखिरकार आज भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिल गया, वहीं नितिश कुमार रेड्डी को भी अपना पहला टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला। रोहित शर्मा अभी तक पर्थ नहीं पहुंचे हैं, वहीं शुभमन गिल चोटिल होकर इस मैच से बाहर हैं। इसलिए टीम थोड़ी सी मुश्किल मे है।
यह भी पढ़ें
IND vs AUS: केएल राहुल के विकेट से क्रिकेट जगत में खड़ा हुआ हंगामा, दिग्गजों ने कही ये बात
VIDEO: केएल राहुल के साथ हुई चीटिंग? थर्ड अंपायर के फैसले से पर्थ टेस्ट में मचा बवाल