आज कल पोस्टर ट्रेंड बहुत चल रहा है। जहां लोग अपने यार-दोस्त और परिजनों के जन्मदिन पर पोस्टर छपवाकर उन्हें उनके जन्मदिन पर बधाई देते हैं। अब तक तो आपने ऐसे पोस्टर केवल इंसानों के ही देखे होंगे। लेकिन इस तरह का पोस्टर एक कुत्ते के जन्मदिन पर छपवाया गया। जिसे मेन रोड पर लगाया गया है। कुत्ते के जन्मदिन पर उसे बधाई देते हुए गली मोहल्ले के कुछ अन्य कुत्तों को भी आमंत्रित किया गया है। इस पोस्टर का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
डॉगी के बर्थडे पर सड़क पर लगा बड़ा सा पोस्टर
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक इलेक्ट्रिक पोल पर कुत्ते का बहुत बड़ा सा पोस्टर लगा हुआ है। जिसमें बर्थडे डॉगी की बड़ी सी फोटो भी लगी हुई है। साथ में कुछ अन्य कुत्तों की भी तस्वीरें लगी हुईं हैं। पोस्टर में बर्थडे डॉगी को बधाई देते हुए लिखा गया है, "माननीय श्री टायसन साहब को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।" साथ ही कुछ अन्य कुत्तों की भी तस्वीरें उनके नाम समेत लगी हुईं हैं। जिनमें भूरु, रोमी, शेरू, कालू, लाल सिंह, भैरव, लालू, शाहरुख, ऐन्जल और लवली शामिल हैं। इन सभी कुत्ते और कुतियों को जन्मदिन के कार्यक्रम पर आमंत्रित किया गया है। टायसन साहब नामक कुत्ते का जन्मदिन 10 जनवरी 2025 को थी और बर्थडे पार्टी रात के 8 बजे से शुरू होनी थी।
वायरल वीडियो पर लोगों ने बर्थडे डॉगी को दी जन्मदिन की बधाई
इस पोस्टर की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर @trendruiners नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो के टाइटल में लिखा है- अगर आप कुत्तों के लिए यह नहीं कर सकते तो अपने आप को डॉग लवर कहना बंद कर दें। पोस्टर वाले इस वीडियो को अब तक करीब 30 लाख लोगों ने देखा और डेढ़ लाख लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कुत्ते को उसके जन्मदिन पर बधाई भी दी है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- टायसन भाई को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं... आप जियो हजारों साल। दूसरे ने लिखा- भाईचारा ऑन टॉप। तीसरे ने लिखा- टिल्लू बदमाश को आमंत्रित नहीं किया।
ये भी पढ़ें:
Video: जब शक्ल IPhone वाली ना हो तो अंजाम कुछ ऐसा हो सकता है, चोर समझकर भीड़ ने लड़के को पीटा