Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 03, 2025, 07:31 IST
Sara Ali Khan Baba Dham Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान मुंह पर मास्क लगाकर देवघर के बाबा धाम पहुंचीं और भोलेनाथ की पूजा की. इस दौरान आम लोग उन्हें पहचान नहीं सके, लेकिन बाद में वीडियो वायरल हो गया...
बाबा धाम में जल चढ़ाती एक्ट्रेस सारा अली खान.
हाइलाइट्स
- सारा अली खान ने देवघर के बाबा धाम में की पूजा
- मास्क पहनने के कारण लोग सारा को पहचान नहीं सके
- सारा झारखंड में फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंची हैं
देवघर: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचीं. दरअसल, अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ में सारा अली खान ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. उस फिल्म के बाद से ही सारा को आस्था का ऐसा खुमार चढ़ा कि वह महादेव की भक्त हो गईं.
सारा अक्सर किसी न किसी ज्योतिर्लिंग में भगवान भोलेनाथ की पूजा एवं दर्शन करने पहुंच जाती हैं. वहीं, सोशल मीडिया में तेजी से देवघर के बाबा धाम का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें सारा अली खान देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंची हैं और बाबा का दर्शन करे के बाद उनका जलाभिषेक भी करती दिख रही हैं.
मास्क लगाकर पहुंचीं मंदिर
सारा अली खान भगवान भोलेनाथ के प्रति आस्था और समर्पण लिए पूजा करने के लिए पहली बार देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचीं. हालांकि, सारा अपने चेहरे पर मास्क लगाए हुई थीं. इस वजह से आम लोग सारा अली खान को नहीं पहचान पाए. वहीं, मंदिर पहुंचने के बाद सारा को वहां के तीर्थ पुरोहितों द्वारा संकल्प कराया गया. इसके बाद देवघर के उपायुक्त विशाल सागर पुलिस बल के साथ सारा अली खान को गर्भगृह में ले गए और पूजा करवाई गई.
राउरकेला में शूटिंग करने पहुंची थीं
सारा अली खान कई दिनों से झारखंड के दौरे पर हैं. जानकारी के अनुसार, सारा कुछ दिन पहले रांची एयरपोर्ट से उतरकर सड़क मार्ग होते हुए फिल्म की शूटिंग के लिए राउरकेला जा रही थीं. इसी दौरान रांची खूंटी मुख्य सड़क पर एक ढाबे पर सारा ने लंच किया. लंच के बाद वहां से वह सीधे सिमडेगा होते हुए राउरकेला निकल गईं. माना जा रहा है कि सारा अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए झारखंड पहुंची हैं. इसी दौरान वह रविवार को देवघर के बाबा मंदिर में भी पूजा करने के लिए पहुंचीं.
Location :
Deoghar,Jharkhand
First Published :
February 03, 2025, 07:31 IST