Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 03, 2025, 10:15 IST
शारदानंद सिंह ने भारतीय सेना और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में सेवा दी. नूनमती रिफाइनरी के पहले जनरल मैनेजर बने और पद्मश्री से सम्मानित हुए. बलिया के पहले पद्मश्री विजेता थे.
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का पहला जनरल मैनेजर
हाइलाइट्स
- शारदानंद सिंह बलिया के पहले पद्मश्री विजेता थे
- इंडियन ऑयल की नूनमती रिफाइनरी के पहले जनरल मैनेजर बने
- 23 करोड़ में रिफाइनरी निर्माण कर 4 करोड़ सरकार को लौटाए
बलिया: ये एक ऐसे शख्स की कहानी है जिसने न केवल भारतीय सेना में अपनी सेवा दी बल्कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में भी इतिहास रच डाला. ये शख्स थे शारदानंद सिंह, जिन्हें इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की पहली रिफाइनरी का सबसे पहला जनरल मैनेजर बनने का गौरव हासिल हुआ. अपने असाधारण काम के लिए भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री सम्मान से नवाजा.
शारदानंद सिंह के पोते विवेकानंद सिंह ने बताया कि उनका परिवार बलिया के रतसड़ गांव से है और फिलाल बालेश्वर घाट रोड पर रहता है. शारदानंद सिंह के पिता, मेजर जनरल शारदानंद सिंह, भारतीय सेना से रिटायर्ड थे. उन्होंने 13 दिसंबर 1960 को सेना से रिटायरमेंट ली और 1 जनवरी 1961 को असम के गुवाहाटी में स्थित नूनमती रिफाइनरी में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के पहले जनरल मैनेजर के रूप में नियुक्त हुए.
कम बजट में रिफाइनरी तैयार, मिला पद्मश्री सम्मान
शारदानंद सिंह को रिफाइनरी निर्माण के लिए 27 करोड़ रुपये का बजट मिला था. लेकिन उन्होंने अपनी कुशल प्रबंधन क्षमता से केवल 23 करोड़ रुपये में रिफाइनरी का निर्माण पूरा कर लिया. इसके बाद उन्होंने बाकी बचे 4 करोड़ रुपये भारत सरकार को लौटा दिए. उनकी इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए 28 अप्रैल 1962 को भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया.
आज भी याद किया जाता है शारदानंद सिंह का योगदान
शारदानंद सिंह बलिया के पहले व्यक्ति थे जिन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. आज भी इंडियन ऑयल और भारतीय सेना के अधिकारी बलिया आने पर उनके परिवार से मिलने आते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उज्ज्वला योजना के शुभारंभ के समय भी इंडियन ऑयल के अधिकारी उनके परिवार से मिलने पहुंचे थे. यहां तक कि थल सेना अध्यक्ष जनरल वी.के. सिंह ने भी इस परिवार से खास मुलाकात की थी.
Location :
Ballia,Uttar Pradesh
First Published :
February 03, 2025, 10:15 IST
ईमानदारी हो तो ऐसी... कम बजट में बनवाई रिफाइनरी, सरकार को वापस किया फंड