Last Updated:February 03, 2025, 12:39 IST
Stomach Bloating: कभी-कभी पेट में गैस नहीं रहती लेकिन पेट इतना ज्यादा टाइट रहता है कि लगता है कि यह दिमाग को फाड़ देगा. अगर पेट फूलने के साथ दर्द भी है तो इसका मतलब है कि पेट की एक गंभीर बीमारी हो गई है.
हाइलाइट्स
- वॉल्वुलस बीमारी में आंतें मुड़ जाती हैं, जिससे पेट में दर्द होता है.
- वॉल्वुलस के लक्षणों में तेज दर्द, उल्टी, और पेट का टाइट होना शामिल है.
- वॉल्वुलस का इलाज सर्जरी से ही संभव है.
Stomach Bloating: 22 साल की एक लड़की अपने काम के सिलसिले में 90 मिनट की फ्लाइट से कहीं जा रही थी. लेकिन यह 90 मिनट उनके लिए किसी दुस्वप्नन से कम नहीं था. बस एक ही तमन्ना थी जल्दी से जल्दी यह 90 मिनट पूरा हो जाए. वह बेचैनी में कभी वॉशरूम जाती तो कभी इधर से उधर चक्कर काटती. उसके पास बैठने वाला भी परेशान हो गया. वह लड़की किसी से बोल भी नहीं रही थी कि आखिर उसे हुआ क्या. उसके पेट में इस कदर दर्द हो रहा था कि लग रहा था कि पेट फटकर निकल जाएगा. दिमाग झन्ना रहा था. जब वह वॉशरूम जा रही थी तो भी कोई चैन नहीं था. उसके पेट में गैस नहीं थी लेकिन पेट फूलकर इतना तन गया था या टाइट हो गया था कि लग रहा था जैसे पेट फट न जाए. इस बेचैनी भर दर्द के आलम में उसने किसी तरह 90 मिनट का सफर काटा. जब वह अपने घर पहुंची तो थोड़ी देर आराम किया उसे लगा कि दर्द अब ठीक हो रहा है लेकिन जैसे ही उसने खाना खाया फिर से दर्द शुरू हो गया. तेज दर्द और उसके बाद कुछ राहत और फिर दर्द, यह सिलसिला लगभग साल भर से चल रहा था. अंत में वह डॉक्टर के पास गईं तो जांच के बाद पता चला कि उसे वॉल्वुलस की बीमारी है.
क्या होती है वॉल्वुलस की बीमारी
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक वॉल्वुलस की बीमारी में आंत को दोनों सिरा ट्विस्ट करने लगता है. मतलब इस बीमारी में समय-समय पर आंतें अपने आप मुड़ जाती है या घुम जाती है जिसके कारण भयंकर दर्द और पेट में टाइटनस होने लगता है. जैसे ही आंतें मुड़ती है वहां तक खून की सप्लाई बंद होने लगती है और आंतों के रास्ते में रुकावट आने लगती है. यह बेहद खतरनाक स्थिति है. इसमें ब्लॉकेज भी हो सकता है. इस कारण बहुत ते दर्द, उल्टी, सूजन आदि की समस्याएं बढ़ जाती है. अगर समय रहते इसका इलाज न किया जाए तो यह स्थिति जीवन को खतरे में डाल सकती है. इससे आंतों के फटने या गैंग्रीन (कोशिकाएं के मरने) का खतरा बढ़ सकता है.
वॉल्वुलस बीमारी के लक्षण
वॉल्वुलस की बीमारी होने पर अचानक पेट में बहुत तेज दर्द होता है. पेट बहुत ज्यादा टाइट हो जाता है. इसमें बहुत तेज उल्टी होती है. उल्टी में हरा लिक्विड आता है. मतली होती है. क्बज हो जाता है. मामला गंभीर होने पर दौरा भी पड़ सकता है.
वॉल्वुलस के कारण क्या हैं
वयस्कों में वॉल्वुलस के अलग कारण होते हैं जबकि बच्चों में अलग होते हैं. अगर वयस्क में है तो इसके कई कारण हो सकते हैं. जैसे कि कोलोन का बड़ा होना, सर्जरी या इंफेक्शन के बाद पेट आंतों का अन्य अंगों से चिपक जाना, बड़ी आंतों में बीमारी होना, कोलोन का पेट की दीवार से अटैच नहीं होना, बहुत दिनों से कब्ज रहना या प्रेग्नेंसी की स्थिति में भी वॉल्वुलस की बीमारी हो सकती है.
वॉल्वुलस का इलाज क्या है
वॉल्वुलस की बीमारी में तुरंत इलाज की जरूरत होती है. अगर पेट बहुत ज्यादा टाइट हो जाता है और बहुत ज्यादा दर्द हो जाता है तो देर न करें तुरंत डॉक्टर के पास जाएं.इसमें तुरंत अल्ट्रासाउंड या सीटी स्कैन की जरूरत होती है. अगर वॉल्वुलस है तो इसका एकमात्र इलाज सर्जरी है.
First Published :
February 03, 2025, 12:39 IST