Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 03, 2025, 15:24 IST
Barmer News: 26 जनवरी परेड में देश भर से लाखों एनसीसी कैडेट्स में से महज 200 के करीब कर्तव्य पथ परेड के लिए चयनित होते है. उन 200 में से बाड़मेर के 4 कैडेट्स शमिल थे. जिनके बाड़मेर वापसी पर उनका भव्य स्वागत हुआ.
बाड़मेर पहुँचने पर किया स्वागत
भारत-पाकिस्तान सरहद पर बसे बाड़मेर के सबसे बड़े कॉलेज में अलसुबह एनसीसी बैंड की स्वरलहरियां गूंज उठी. सैकडो की संख्या में एनसीसी कैडेट्स हाथो में फूल मालाएं लेकर स्वागत करते नजर आए. उन 4 कैडेट्स का जिन्होंने सरहद से निकल कर देश की राजधानी में बाड़मेर के नाम को ऊंचा किया है.
एनसीसी करने वाले हर कैडेट का सपना होता है कि एक दिन वह देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के सामने कर्तव्य पथ पर चले लेकिन देश के लाखों कैडेट्स में महज चंद ही कैडेट्स ऐसे होते हैं.जिन्हें यह गौरव मिल पाता है. ऐसे में भारत-पाकिस्तान की सीमा पर बसे बाड़मेर में दिल्ली के कर्त्तव्य पथ से जब 4 साथी कैडेट वापस बाड़मेर लौटे तो उसके साथियों ने ढोल नगाड़ों के साथ उसका स्वागत किया है.
बाड़मेर के 4 कैडेट्स शमिल
26 जनवरी परेड में देश भर से लाखों एनसीसी कैडेट्स में से महज 200 के करीब कर्तव्य पथ परेड के लिए चयनित होते है. उन 200 में से बाड़मेर के 4 कैडेट्स शमिल थे. जिनके बाड़मेर वापसी पर उनका भव्य स्वागत हुआ. महेंद्र सिंह, हनुमान सुथार, जुंझाराम और समता पिछले महीने भर से दिल्ली ही है और विभिन्न चरणों से चयनित होने के बाद यह रिपब्लिक परेड 2025 के लिए चयनित हुए थे.
बाड़मेर पहुँचने पर हुआ स्वागत
महेंद्र सिंह,हनुमान सुथार, जुंझाराम एनसीसी कैडेट्स है वही समता एनएसएस से स्वयं सेविका है. बाड़मेर महाविद्यालय की एनसीसी विंग के प्रभारी कैप्टन आदर्श किशोर जाणी बताते हैं कि एनसीसी कैडेट्स के लिए आरडीसी परेड सपना होता है. जिसे पूरा करने के लिए कई पायदानों से खरा उतरना पड़ता है. दिल्ली में एक महीने रहने के साथ साथ देश के रक्षा मंत्री,देश के थल सेनाध्यक्ष, जल सेनाध्यक्ष, वायु सेनाध्यक्ष, प्रधानमंत्री और महामहिम राष्ट्रपति से मिलने का अवसर मिलता है.
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
February 03, 2025, 15:24 IST