Last Updated:February 03, 2025, 15:22 IST
Laxmi Prapti Ke Upay: हिंदू धर्म में कलावा बांधने की परंपरा सदियों से चली आ रही है. किसी भी शुभ मुहूर्त पर कलावा या मौली बांधते ही हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके कई चमत्कारी उपाय भी हैं जिससे धन की प्राप्...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- कलावा बांधने से धन की कमी दूर होती है.
- 5 हिस्सों में कलावा बांटकर अलग-अलग जगह बांधें.
- यह उपाय पैसों की कमी से छुटकारा दिलाता है.
Laxmi Prapti Ke Upay: कलावा जिसे रक्षा सूत्र भी कहा जाता है न सिर्फ एक धागा है बल्कि त्रिदेवों (ब्रह्मा, विष्णु और महेश) और त्रिदेवियों (सरस्वती, पार्वती और लक्ष्मी) का प्रतीक भी है. यही कारण है कि ज्योतिष शास्त्र में कलावे से जुड़े कई अचूक उपाय बताए गए हैं. इनमें से एक उपाय है पैसों की कमी को दूर करना. आइए ज्योतिषशास्त्री अनिल शर्मा कलावा के इस उपाय पर क्या जानाकारी दे रहे हैं जानते हैं.
उपाय
5 रुपये की कलावे की एक गट्टी लें. उस कलावे की गट्टी को बराबर से 5 हिस्सों में बांटकर काट लें या अलग-अलग कर लें.
- पहला कलावा: घर में रखे तुलसी के पौधे को बांधें.
- दूसरा कलावा: पीपल के पेड़ को बांधें.
- तीसरा कलावा: घर की पूर्व दिशा में किसी चीज से बांधकर लटकाएं. अगर घर की पूर्व दिशा में ऐसा कोई स्थान या वस्तु नहीं है जहां कलावा बांधा जा सके तो आप घर की तिजोरी में भी कलावा रख सकते हैं या बांध सकते हैं.
- चौथा कलावा: घर के मंदिर पर बांधें.
- पांचवां कलावा: घर की रसोई की खिड़की पर बांधें. अगर घर की रसोई में खिड़की नहीं है तो आप रसोई में जहां आपने पानी का मटका रखा हुआ है उस पर भी बांध सकते हैं.
इस उपाय को करने से पैसों की भारी से भारी कमी भी धीरे-धीरे दूर होने लग जाती है. साथ ही, घर में पैसा आने लगे इसके भी नए-नए रास्ते खुलने लगते हैं. अगर कहीं पैसा अटक गया है तो वह अटका हुआ धन भी लौट आता है. यह उपाय बहुत ही सरल और प्रभावी है. इसे करने से आपको निश्चित ही लाभ होगा.
कुछ अन्य बातें:
- आप इस उपाय को किसी भी दिन कर सकते हैं.
- आप इस उपाय को करते समय मन में कोई नकारात्मक विचार न रखें.
- आप इस उपाय को करते समय भगवान पर पूरा विश्वास रखें.
- यह उपाय आपको पैसों की कमी से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा और आपके घर में सुख-समृद्धि लाएगा.
First Published :
February 03, 2025, 15:22 IST