Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 03, 2025, 12:39 IST
Moradabad News: यूपी का मुरादाबाद शहर वैसे तो पूरी दुनिया में पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है. ऐसे में यहां के युवा ताइक्वांडो खिलाड़ी आशीष सिंह ने पदकों का रिकार्ड बनाकर जिले का नाम रोशन किया है. अब उनका चयन ...और पढ़ें
ढेरो मेडल जुट कर जिले का नाम किया रोशन।
हाइलाइट्स
- आशीष सिंह का चयन दुबई ओपन इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए हुआ.
- आशीष ने राष्ट्रीय स्तर पर कई स्वर्ण पदक जीते हैं.
- आशीष मुरादाबाद के होनहार ताइक्वांडो खिलाड़ी हैं.
पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: यूपी का मुरादाबाद वैसे तो पूरी दुनिया में पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है. यहां पर हुनर के बादशाह शिल्पकार पीतल के उत्पादों पर नकाशी कर पूरे विश्व में मुरादाबाद का नाम रोशन करते हैं. वहीं, मुरादाबाद के बच्चे भी अब जिले का नाम रोशन करने में पीछे नहीं है. वह भी खेलकूद के क्षेत्र में लगातार शहर का नाम रोशन करने में लगे हुए हैं. उन्ही में से एक आशीष सिंह हैं.
मुरादाबाद के आशीष सिंह छोटी आयु में ही बड़ा कमाल कर रहे हैं. कई बार अपने प्रदर्शन के दम पर जनपद का नाम रोशन कर चुके हैं. 2 बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर अपने माता पिता समेत शहर को गौरवांवित किया है. अब उनका चयन दुबई में होने वाली ओपन इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए हुआ है. इससे शहर के खिलाड़ियों में खुशी का माहौल है.
ताइक्वांडो के हैं होनहार खिलाड़ी
पूनम विहार निवासी नेम सिंह के परिवार में पत्नी सुनहरी और उनके 3 बेटे राकेश, विवेक, आशीष और 1 बेटी है. सबसे छोटा बेटा आशीष सिंह जीके पब्लिक का छात्र है. आशीष शहर के होनहार ताइक्वांडो खिलाड़ी है. उन्होंने जनपद, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर दर्जनों पदक जीते हैं. आशीष सिंह ने बताया कि 2021 में उनके स्कूल में ताइक्वांडो एकेडमी की ओर से कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें उन्होंने प्रतिभाग किया.
इस दौरान उनकी रूचि इस खेल में बढ़ गई. इसके बाद उन्होंने इस खेल में करियर बनाने के लिए रामगंगा विहार स्थित निजी ताइक्वांडो एकेडमी में अभ्यास करना शुरू कर दिया. जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने जनपद स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. जिसमें उन्होंने कई बार स्वर्ण पदक जीता, जिसके दम पर उन्हें राज्य स्तर पर खेलने का मौका मिला.
कई प्रतियोगिताओं में जीता स्वर्ण पदक
उन्होंने 2022 में लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण, कानपुर में स्वर्ण और मीरजापुर में स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए स्थान पक्का किया. 2024 में वह पंचकुला में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता का हिस्सा रहे. जिसमें उन्होंने अंडर-11 में स्वर्ण पदक जीता. इसके बाद मध्य प्रदेश में आयोजित प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया. इनके कोच शाहवेज अली ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने के दम पर उन्होंने दुबई की ओपन चैंपियनशिप में जगह पक्की कर ली है.
Location :
Moradabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 03, 2025, 12:39 IST
छोटी उम्र में बड़ा कमाल! आशीष के पास मेडल का भंडार, अब दुबई में मचाएंगे धमाल