Agency:Local18
Last Updated:February 03, 2025, 12:34 IST
Maharashtra: ठाणे में कर्ज चुकाने के बाद भी लगातार धमकियां मिलने से परेशान 38 वर्षीय अमीन शेख ने आत्महत्या कर ली. पुलिस को मिले ऑडियो में उसने तीन लोगों को जिम्मेदार ठहराया. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया ह...और पढ़ें
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक 38 वर्षीय व्यक्ति ने लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. उसने 1.80 लाख रुपये का कर्ज़ लिया था, जिसे ब्याज सहित चुका भी दिया था, लेकिन फिर भी उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. आखिरकार, दबाव में आकर उसने अपनी जान दे दी. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है.
3.30 लाख रुपये लौटाने के बाद भी नहीं छोड़ा पीछा
मृतक अमीन शेख ने 1.80 लाख रुपये का कर्ज़ लिया था, लेकिन ब्याज सहित उसने कुल 3.30 लाख रुपये चुका दिए थे. इसके बावजूद, जिन लोगों से उसने पैसे लिए थे, वे लगातार और अधिक पैसे की मांग कर रहे थे. बार-बार मिलने वाली धमकियों से परेशान होकर अमीन ने 14 जनवरी को अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी.
मोबाइल फोन में मिला अहम सबूत
पुलिस को शुरुआत में यह एक सामान्य आत्महत्या का मामला लगा, लेकिन जब उन्होंने जांच की तो अमीन शेख के मोबाइल फोन में एक रिकॉर्ड किया हुआ संदेश मिला. इस ऑडियो में उसने तीन लोगों को अपनी मौत का ज़िम्मेदार बताया था. इस ऑडियो के आधार पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया.
अब तक क्या कार्रवाई हुई?
शुक्रवार को पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. शनिवार को पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि बाकी दो की तलाश अभी जारी है. पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही बाकी आरोपियों को भी पकड़ लेंगे.
आखिर यह मामला इतना गंभीर क्यों है?
यह घटना दिखाती है कि कर्ज़ के नाम पर लोगों को किस हद तक प्रताड़ित किया जाता है. अमीन ने अपनी तरफ से पूरी रकम चुका दी थी, लेकिन फिर भी उसे परेशान किया गया. अगर समय रहते उसे न्याय मिलता, तो शायद वह आत्महत्या जैसा कठोर कदम नहीं उठाता. पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की जा सके
First Published :
February 03, 2025, 12:34 IST