Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 03, 2025, 12:35 IST
Dharamshala News: धर्मशाला में भाजपा के वरिष्ठ नेता किशन कपूर का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया. उनके पुराने मित्र रमेश धवाला भावुक हो गए और उन्होंने अपनी गहरी मित्रता का जिक्र किया.
किशन कपूर के परिवार के साथ नेता धवाला
हाइलाइट्स
- किशन कपूर का धर्मशाला में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ।
- रमेश धवाला ने किशन कपूर की गहरी मित्रता को याद किया।
- पुत्र शाश्वत कपूर ने मुखाग्नि दी।
धर्मशाला. भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद दिवंगत किशन कपूर की पार्थिव देह शनिवार देर शाम धर्मशाला उनके निवास स्थान दाडनू लाया गया. वहीं, रविवार सुबह गांव खनियारा में उनके पुराने पैतृक गांव के बाहर पटोला मैदान में उनकी पार्थिव देह अंतिम दर्शनों के लिए रखी गई. उसके बाद मांझी खड्ड पर बने श्मशान घाट में उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान उनके पुराने मित्र व नेता रमेश धवाला ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. रमेश धवाला इस मौके पर बेहद भावुक नजर आए.
धवाला बोले हम थे बहुत अच्छे दोस्त
रमेश धवाला बोले हम 3 लोग बहुत अच्छे दोस्त थे, जिसमें नालागढ़ के हरि चरण किशन कपूर की बहुत गहरी मित्रता थी, उन्होंने कहा मुझे बेहद दुख है कि मैंने अपने दोनों मित्रों को खो दिया. उन्होंने कहा न सिर्फ राजनीतिक तौर पर बल्कि हमारी परिवारिक और व्यक्तिगत घनिष मित्रता थी. मैं हफ्ते में 2 बार कपूर साहब को फोन कर उनका हालचाल जानता था. तब वह मुझे हमेशा आश्वासन देते की मैं जल्द ठीक हो जाऊंगा और धर्मशाला लौट आऊंगा.
पुत्र शाश्वत ने दी मुखाग्नि
खनियारा में उनके पुराने पैतृक गांव के बाहर पटोला मैदान में उनकी पार्थिव देह अंतिम दर्शनों के लिए रखी गई. उसके बाद मांझी खड्ड पर बने श्मशान घाट में उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. जिस दौरान उनके पुत्र शाश्वत कपूर ने उन्हें मुखाग्नि दी.
यह भी रहे मौजूद
पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद किशन कपूर की शव यात्रा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल, भाजपा महामंत्री त्रिलोक कपूर, हमीरपुर से पूर्व सांसद सुरेश चंदेल, पूर्व मंत्री रमेश धवाला, पूर्व मंत्री रविंद्र सिंह रवि, विधायक पवन काजल, विधायक सुधीर शर्मा, विधायक जनक राज, विधायक रणवीर सिंह निक्का, पूर्व विधायक रीता धीमान, धर्मशाला नगर निगम की मेयर नीनू शर्मा, पूर्व मेयर देवेंद्र जग्गी व अन्य शामिल हुए.
Location :
Kangra,Himachal Pradesh
First Published :
February 03, 2025, 12:35 IST